बता दें कि गैर सरकारी संगठन वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन एनजीओ (Wildlance Eco Foundation NGO) ने रवीना टंडन का समर्थन किया है। एनजीओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि ‘वाहन का टाइगर के करीब होना वास्तव में खामियों से भरा है, जिप्सी एक अधिकृत गाइड और ड्राइवर की ओर से तय सड़कों पर चलती हैं। टाइगर आजाद रूप से चलता है और एक प्रशिक्षित ड्राइवर बाघ की आचानक से की गई प्रतिक्रिया पर अपना रिएक्शन नहीं दे सकता है, जो उसे उत्तेजित करता है। वहीं एनजीओ के इस ट्वीट को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रीट्वीट किया है और थैंक्यू बोला है।
यह भी पढ़े –
ईडी के सवालों का जवाब देने के बाद विजय देवरकोंडा ने दिया बयान, कहा ये सब पॉपुलैरिटी… गौरतलब है कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) पिछले 25 नवंबर को मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने घूरना के जंगल में टाइगर के करीब वाहन के जरिए जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की थी। वहां बनाई गई वीडियो और ली हुई तस्वीरों को रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। जिसके बाद टाइगर के इतने करीब जाकर प्रतिबंधित टाइगर रोड पर वाहन ले जाना और फोटो खींचने की वजह से रवीना टंडन विवादों में घिर गई हैं। बता दें कि एसटीआर के मुताबिक, एक तय और उचित दूरी से ही वन्य जीवों को देखा और उनकी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।