मनोरंजन

इस अभिनेत्री के बोल्ड सीन देखने के लिए थियेटर के बाहर लगती थी लंबी लाइनें

प्रोड्यूसर्स उनको अपनी फिल्मों में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे।

Dec 07, 2018 / 06:03 pm

Mahendra Yadav

sonam

आजकल फिल्मों में बोल्ड कंटेट होना आम बात है। लेकिन 80-90 के दशक में ऐसा नहीं होता था। उस समय बहुत कम अभिनेत्रियां बोल्ड सीन देना पसंद करती थीं। साउथ की बोल्ड अभिनेत्रियों पर तो बायोपिक भी बन रही हैं। साउथ की मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ बनी थी। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने उनका किरदार निभाया था। अब एक और बोल्ड अभिनेत्री शकीला की बायोपिक बन रही है। इसमें ऋचा चड्ढा लीड रोल में है। 90 के दशक में बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही अभिनेत्री थीं, जो कि बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार होती थीं। हम बात कर रहे हैं ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी सोनम की। उस वक्त प्रोड्यूसर्स उनको अपनी फिल्मों में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे।

पहली ही फिल्म में दिए जबरदस्त किसिंग सीन:

सोनम ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ से की थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। यह फिल्म सुपरहिट रही।
 

कई फिल्मों में दिए बेहद बोल्ड सीन:
सोनम ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए। एक फिल्म में तो उन्होंने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि तहलका मच गया था। यह फिल्म थी ‘मिट्टी और सोना’। उस वक्त ऐसे सीन देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी।

 

इस अभिनेत्री के बोल्ड सीन देखने के लिए थियेटर के बाहर लगती थी लंबी लाइनें

थियेटर के बाहर लगती थी लंबी लाइनें:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम की फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ को देखने के लिए लोग घंटों लाइन में लगकर फिल्म की टिकट खरीदते थे। उनके बोल्ड सीन देखने के लिए थियेटर के बाहर लंबी लाइनें लगती थीं। हालांकि सोनम ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। वह अपने पति के साथ विदेश जाकर बस गई थीं।

Hindi News / Entertainment / इस अभिनेत्री के बोल्ड सीन देखने के लिए थियेटर के बाहर लगती थी लंबी लाइनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.