bell-icon-header
मनोरंजन

‘कैप्टन मिलर’ से लेकर ‘हनुमान’ तक, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, अब रिलीज होंगी OTT पर

South Indian Movies Releasing In February On OTT: पर्दे पर धमाल मचाने के बाद कई साउथ इंडियन फिल्में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। फरवरी के महिने में एक के बाद एक होंगी रिलीज।

Feb 01, 2024 / 06:14 pm

Krishna Pandey

South Indian Movies Releasing In February On OTT: पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्में जल्द से जल्द अब ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं। यहां से भी इनकी तगड़ी कमाई होती है। इस फरवरी भी कई साउथ इंडियन फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं।
चलिए जानते हैं साउथ की कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शक इस महीने घर बैठे आराम से ओटीटी पर देख पाएंगे।
1. सैंधव
सुपरस्टार वेंकटेश की ये फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर्या, श्रद्धा शिरीनाथ जैसे स्टार्स हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
2. गुंटूर करम
साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है। त्रिविक्रम श्रीनिवास की मूवी में राम्या कृष्णन, श्रीलीला, जयराम, जगपति बाबू, प्रकाश राज जैसे स्टार हैं। ये 9 फरवरी को नेटफलिक्स पर रिलीज हो सकती है।
3. कैप्टन मिलर
साउथ के सुपरस्टार धनुष की ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई। इसमें शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, अदिती बालन जैसे स्टार्स थे। अरुण माथेस्वरन की ये मूवी फरवरी के लास्ट में ओटीटी पर आ सकती है।
4. हनुमान
बड़े पर्दे पर हुंकार भरने के बाद अब हनुमान ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के बॉक्स ऑपिस पर करोड़ों रुपये की कमाई की थी। ZEE5 ने इसके सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। फरवरी के अंत में ये भी उनकी एप्प पर रिलीज हो सकती है।
5. अयालान
साउथ के मशहूर डायरेक्टर आ। रविकुमार ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुपरस्टार शिवाकार्तिकेन और रकुलप्रीत ने लीड रोल प्ले किया है। 16 फरवरी को इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

वेलेंटाइन डे से पहले देख डालें ये रोमांटिक फिल्में, ओटीटी पर हैं मौजूद, रोमांस के मिलेंगे नए आईडियाज

Hindi News / Entertainment / ‘कैप्टन मिलर’ से लेकर ‘हनुमान’ तक, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, अब रिलीज होंगी OTT पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.