script1500 रुपये के लिए किया झाड़ू पोछा बर्तन, स्मृति ईरानी को याद आए संघर्ष के दिन | Smriti Irani Recalled Struggling Days Worked at McDonald as a Cleaner for 1500 Rupees She Done Jhaadu Pocha Bartan know details more | Patrika News
मनोरंजन

1500 रुपये के लिए किया झाड़ू पोछा बर्तन, स्मृति ईरानी को याद आए संघर्ष के दिन

Smriti Irani: पैसे नहीं लौटाए तो शादी करा दूंगा’ इन धमकियों के चलते आज भी स्मृति ईरानी को याद आ जाते हैं उनके संघर्ष भरे दिन। मुश्किल दिनों को याद करते हुए केंद्रिय मंत्री ने बताया कि कैसे वह 1500 रुपये के लिए ‘झाड़ू-पोछा-बर्तन’ किया करती थीं।

Mar 26, 2023 / 02:47 pm

Anju Chaudhary Bajpai

smriti_irani_1.jpg

Smriti Irani Struggling Days

Smriti Irani Struggling Days: स्मृति ईरानी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपने जीवन से जुड़े उन संघर्ष भरे दिनों को याद किया। जिसे सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी। केंद्रीय मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आपबीती बयां की। स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने कैसे स्ट्रगल के दिनों को रो रोकर एक-एक दिन निकाला है। कठिनाई के दौरान मुंबई में स्मृति ईरानी ने वो दिन देखें है जिसका कोई सपने में भी अनुभव नहीं कर सकता है। एक्ट्रेस स्मृति ईरानी जब तुलसी विरानी बनकर टीवी पर दिखीं, तो हर कोई उनका मुरीद हो गया। टीवी सीरियल ‘कभी सास भी कभी बहू थी’ की कहानी को घर-घर में आज भी लोग देखना पसंद करते है। इस टीवी सीरियल को जब भी याद किया जाता है तो जहन में सबसे पहले स्मृति ईरानी का चेहरा नजर आता है। उस दौर में हर एक घर में हर कोई स्मृति ईरानी जैसी संस्कारी बहू के सपने ही देखा किया करता था। एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने कामयाबी के कई झंडे गाड़े। इस शो ने स्मृति ईरानी को देश की तुलसी का खिताब दे दिया। इस शो में स्मृति ईरानी ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। लेकिन उनकी रीयल लाइफ की जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही। उन्होंने कड़ी मेहनत करके कामयाबी हासिल की है। अब वो एक केंद्रीय मंत्री हैं।

अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए स्मृति ईरानी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अपने बारें कुछ ऐसी पर्सनल बातें बताई, जिन्हें सुनकर आपका दिल भी रो पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने संघर्ष भरे दिनों को निकाला है। एक समय था जब उन्होंने मुंबई के McDonald आउटलेट में बतौर क्लीनर काम किया था। जिसके लिए उन्हें महीने में 1500 रुपये मिलते थे।

यह भी पढ़ें

अजय देवगन की फिल्म Bholaa First Review, जानें कैसी है फिल्म



एक समय ऐसा भी था जब स्मृति ईरानी को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपने ही परिवार वालों के सामने संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन शुरू से ही Smriti Irani के सपने बड़े थे। इसलिए जब उन्हें मिस इंडिया कंटेस्टेंट के लिए 1 लाख रुपयों की जरूरत थी। तब उन्होंने अपने पिता से 1 लाख की रकम लोन के तौर पर उधार ली थी। लेकिन पिता ने पैसे देने के लिए स्मृति के सामने एक शर्त रखी थी। वह शर्त यह थी कि उन्हें इंटरेस्ट के साथ 1 लाख रुपए वापस लौटाने होंगे, और अगर वह दिए गए टाइम के मुताबिक ऐसा नहीं कर पाईं तो उनके पिता उनकी शादी अपनी मर्जी के लड़के से कर देंगे। यह शर्त उस समय स्मृति ने मंजूर तो कर ली थी। लेकिन इन रुपयों को चुकाने के लिए उन्हें और भी ज्यादा संघर्ष से गुजरना पड़ा था।


यह भी पढ़ें

इस टीवी चैनल पर इस दिन टेलिकास्ट होगी आलिया-रणबीर की प्रेम कहानी



स्मृति ने जैसे ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता वैसे ही उन्होंने जीती हुई 60 हजार की राशि अपने पिता को तुरंत ही वापस कर दी थी। इसके बाद 1 लाख बचे पूरे 40 हजारे के अलावा इंटरेस्ट के पैसे। इसलिए स्मृति ने मुंबई के (mc donald) मैकडोनाल्ड में बतौर क्लीनर काम किया। वहां पर स्मृति ने झाड़ू, पोछा और बर्तन भी किया, ताकि वह समय रहते अपने पिता के बाकी रुपए लौटा सकें। इसके लिए उन्हें पूरे 1500 रुपए मिला करते थे। हफ्ते में 6 दिन काम करती थीं और वीक ऑफ के दिन ऑडिशन के लिए जाती थीं। और देखते ही देखते स्मृति को पहचान मिली एकता कपूर के टीवी सीरियल (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और वह बन गई घर घर की फेवरेट तुलसी। स्मृति ईरानी की पुरानी जर्नी देखकर कहां जा सकता है कि अगर मन में लगन और जीतने का जज्बा हो तो हर इंसान ऊंचाई को छू सकता है।

यह भी पढ़ें

पठान की रफ्तार के आगे थमीं नहीं रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार, रानी मुखर्जी की फिल्म हुई फ्लॉप

https://youtu.be/YCcN46SuXC0

Hindi News / Entertainment / 1500 रुपये के लिए किया झाड़ू पोछा बर्तन, स्मृति ईरानी को याद आए संघर्ष के दिन

ट्रेंडिंग वीडियो