अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए स्मृति ईरानी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अपने बारें कुछ ऐसी पर्सनल बातें बताई, जिन्हें सुनकर आपका दिल भी रो पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने संघर्ष भरे दिनों को निकाला है। एक समय था जब उन्होंने मुंबई के McDonald आउटलेट में बतौर क्लीनर काम किया था। जिसके लिए उन्हें महीने में 1500 रुपये मिलते थे।
अजय देवगन की फिल्म Bholaa First Review, जानें कैसी है फिल्म
एक समय ऐसा भी था जब स्मृति ईरानी को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपने ही परिवार वालों के सामने संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन शुरू से ही Smriti Irani के सपने बड़े थे। इसलिए जब उन्हें मिस इंडिया कंटेस्टेंट के लिए 1 लाख रुपयों की जरूरत थी। तब उन्होंने अपने पिता से 1 लाख की रकम लोन के तौर पर उधार ली थी। लेकिन पिता ने पैसे देने के लिए स्मृति के सामने एक शर्त रखी थी। वह शर्त यह थी कि उन्हें इंटरेस्ट के साथ 1 लाख रुपए वापस लौटाने होंगे, और अगर वह दिए गए टाइम के मुताबिक ऐसा नहीं कर पाईं तो उनके पिता उनकी शादी अपनी मर्जी के लड़के से कर देंगे। यह शर्त उस समय स्मृति ने मंजूर तो कर ली थी। लेकिन इन रुपयों को चुकाने के लिए उन्हें और भी ज्यादा संघर्ष से गुजरना पड़ा था।
इस टीवी चैनल पर इस दिन टेलिकास्ट होगी आलिया-रणबीर की प्रेम कहानी
स्मृति ने जैसे ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता वैसे ही उन्होंने जीती हुई 60 हजार की राशि अपने पिता को तुरंत ही वापस कर दी थी। इसके बाद 1 लाख बचे पूरे 40 हजारे के अलावा इंटरेस्ट के पैसे। इसलिए स्मृति ने मुंबई के (mc donald) मैकडोनाल्ड में बतौर क्लीनर काम किया। वहां पर स्मृति ने झाड़ू, पोछा और बर्तन भी किया, ताकि वह समय रहते अपने पिता के बाकी रुपए लौटा सकें। इसके लिए उन्हें पूरे 1500 रुपए मिला करते थे। हफ्ते में 6 दिन काम करती थीं और वीक ऑफ के दिन ऑडिशन के लिए जाती थीं। और देखते ही देखते स्मृति को पहचान मिली एकता कपूर के टीवी सीरियल (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और वह बन गई घर घर की फेवरेट तुलसी। स्मृति ईरानी की पुरानी जर्नी देखकर कहां जा सकता है कि अगर मन में लगन और जीतने का जज्बा हो तो हर इंसान ऊंचाई को छू सकता है।