जाहिर है कि ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Song) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का बेहद ग्लैमरस नजर आई हैं। गाने में दीपिका की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ केमिस्ट्री भी एकदम हॉट लग रही हैं, जिसे पसंद भी किया जा रहे है। लेकिन कुछ लोगों को दीपिका की बिकिनी का रंग पसंद नहीं आया और इसको लेकर बवाल शुरू हो गया। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस ने भगवा रंग पहना है। वे इससे पहले अपनी फिल्म ‘कॉकटेल’ में भगवा रंग की बिकनी पहन चुकीं हैं। इस दौरान सैफ अली खान के साथ उनका एक किसिंग सीन भी था। जिसे लेकर कोई बवाल नहीं था।
इसके अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ में एक गाना था ‘घुंघरू टूट गए’। इस गाने को ऋतिक रोशन और वाणी कपूर पर फिल्माया गया था। गाने में वाणी ने भगवा रंग की बिकनी पहनी थी। वहीं उनके किलर मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनके अलावा एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अपनी फिल्म ‘बार बार देखो’ के एक गाने ‘आंखों को तेरी आदत है’ में इसी भगवा रंग की बिकनी पहने नजर आईं थीं। इस गाने में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इश्क फरमाती हुई दिखीं थी।
इस लिस्ट में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित के नाम भी शामिल हैं। ‘टिप टिप बरसा पानी’ में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भगवा रंग की साड़ी पहन रखी थी। उनके अलावा माधुरी दीक्षित ने ‘धक-धक करने लगा’ गाने में इसी रंग की साड़ी पहन अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना दिया था। कटरीना कैफ को भूल जाना नादानी होगी। ‘दे दना दन’ के गाने ‘मेरे इतनी सी चाहत है’ में झरने के नीचे अक्षय कुमार के साथ कटरीना और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में ‘लगा प्रेम रोग’ गाने में सुष्मिता का साड़ी स्टाइल हो या ‘कभी खुशी कभी गम’ में काजोल का भगवा लहंगा, हर अंदाज में अभिनेत्रियों ने पर्दे पर धमाल मचाया है। वहीं, हाल ही में ‘हाय हाय ये मजबूरी 2.0’ गाने में भी अपने अतरंगी फेशन सेंस को लेकर जानी जाने वाले उर्फी जावेद भी भगवा साड़ी में कमाल की लगी थीं।