राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म RRR ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म को बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। साथ ही इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड लेने के लिए शो में एसएस राजमौली और राम चरण मौजूद थे।
यह भी पढ़े – अमेरिका के गुड मॉर्निंग शो में RRR स्टार राम चरण ने ली एंट्री, होस्ट ने कह दी इतनी बड़ी बात! इस बीच अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे। फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
इसके अलावा एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में हॉलीवुड फिल्म ‘एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। ये फिल्म 16 कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी। जिसके बाद फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है। जबकि फिल्म के एक्टर Ke Huy Quan ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है। वहीं जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉपगन मेवरिक’ को बेस्ट साउन्ड का अवॉर्ड मिला है।
आपको बता दें कि एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स के अलावा RRR को हॉलीवुड के क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। यहां भी RRR बेस्ट अकटीओ फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है। एक्टर राम चरण को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड शो के विजेताओं का ऐलान 16 मार्च हो होगा। वहीं ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है।
यह भी पढ़े – आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है.. सच सामने आते ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत
यह भी पढ़े – आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है.. सच सामने आते ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत