बता दें कि आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ (Naatu-Naatu) को ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के बाद ही राम चरण अवॉर्ड में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। यहां गुड मॉर्निंग शो के दौरान उन्होंने सबसे पहले ‘आरआरआर’ को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि यह फिल्म दोस्ती दिखाती है, ब्रदरहुड दिखाती है और दो किरदारों के बीच के एक रिश्ते को दिखाती है। इसके आगे राम चरण ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की राइटिंग की जमकर तारीफ की और उन्हें इंडिया का स्टिवन स्पीलबर्ग कह दिया।
इस दौरान शो की होस्ट ने राम चरण को जल्द उनके पहले बच्चा का स्वागत इस दुनिया में करने के लिए बधाई दी। जिसपर एक्टर ने कहा कि जब हमने प्लान नहीं किया था, तो मैं अपनी पत्नी के साथ था। लेकिन अब मैं सिर्फ पैकिंग और अनपैकिंग कर रहा हूं। हमने ऐसा प्लान नहीं किया था। इसके बाद वह होस्ट से कहते हैं कि उनका नंबर वह अपनी पत्नी को देंगे ताकि वह उन्हें गाइड कर सके। इस पर होस्ट कहती हैं कि वह उनके लिए हमेशा हाजिर हैं और पूरी दुनिया उनके साथ ट्रेवल कर सकती हैं। उन्हें उनके पहले बच्चे की डिलीवरी करने में बेहद खुशी होगी। इस पर सभी हंसी मजाक करते भी नजर आते हैं।
यह भी पढ़े –
पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
गौरतलब है कि गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में शामिल होने वाले राम चरण पहले एक्टर हैं। इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इस शो में नजर आ चुकी हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें मो राम चरण फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी 15 की शूटिंग कर रहे हैं। जिसके निर्देशक शंकर हैं। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। अब वह कुछ हफ्तों का ब्रेक लेकर ऑस्कर में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं।
अपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए निकले राम चरण को नंगे पैर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अभिनेता ने अयप्पा दीक्षा ली थी और ऐसे में वह काले कपड़ों और बिना चप्पलों के नजर आए थे। कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने अपनी फिल्म आरआरआर के लिए किया था। उन्होंने फिल्म के लिए मन्नत मांगी है।
यह भी पढ़े –
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में रेखा का होगा कैमियो! मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट