सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे पैपराजी से कहती नजर आ रही हैं कि न्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है जिसके चलते उनका रोजा टूट गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी राखी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट करते हैं। वहीं राखी भी पैपराजी से बात करते हुए अचानक बताती हैं कि मेरा रोजा टूट गया है। मै ट्रैवल कर रही थी, मुझे याद नहीं रहा और मैंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया। वीडियो में राखी अपना मुंह खोलकर कैमर पर च्वीइंग गम दिखाने लगती हैं।
यह भी पढ़े –
राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा से लिया पंगा, गुस्से में आकर कह डाली इतनी बड़ी बात उनका यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इस बीच एक यूजर ने कहा, ‘रखा भी था जो टूट ही गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पागल औरत इस्लाम का मजाक मत बना।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेवकूफ जब गलती से खा ही लिया था तो थूक देती तो रोजा नहीं टूटता अभी तक खाए जा रही है तो टूटेगा ही सही।’
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह ब्लैक डीप नेक टॉप और जींस में जबरदस्त बोल्ड डांस करती नजर आ रही थीं। इस डांस में उनके एक्सप्रेंशस भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे थे। वह कभी जमीन पर लेटकर तो कभी दीवार की मदद से बोल्ड स्टेप्स कर रही थीं। हालांकि लोगों को उनका ये डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया था और लोग उन्हें जमकर नसीहत भी दे रहे थे।