जाहिर है कि शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। फैंस ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया है। नतीजा ये है कि अब भी सिनेमाघरों में फिल्म को जमकर फुलफॉल देखा जा रहा है। कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। तब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। वहीं अब ‘पठान’ के 17वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
यह भी पढ़े – पठान की सफलता के बीच शाहरुख खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी, रिलीज होने जा रही ये फिल्म
यह भी पढ़े – पठान की सफलता के बीच शाहरुख खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी, रिलीज होने जा रही ये फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 17वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 463.90 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वीकेंड में भी ‘पठान’ अच्छी कमाई करते हुए अपने रिकॉर्ड को कायम रखेगी। कहना गलत नहीं होगा कि किंग खान की फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए किसी लकी ड्रा से कम नहीं है। बायकॉट ट्रेंड की बीच फिल्म की शानदार ओपनिंग बायकॉट गैंग के लिए ठेंगा दिखाने जैसा है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ने इस हफ्ते 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इतना ही नहीं फिल्म ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया था। अब यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने टारगेट की ओर बढ़ रही है।