आपको बता दे की नोरा ने एक इंटरव्यू के दौरान ने खुलासा किया था कि वो महज 5 हजार रुपए लेकर भारत पहुंची थीं। भारत आने के बाद भी काम मिलना इतना आसान नहीं था। भारत आने के कुछ महीनों बाद नोरा की मुलाकात एक लेडी कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी। उस कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा को घर बुलाकर उनके साथ बेहद ही खराब व्यवहार किया था। डायरेक्टर ने कहा था कि हमारी इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से परेशान हो चुकी है, जो बिना टैलेंट के यहां आ जाते हैं। जिसके बाद नोरा ने उस महिला को कहा- तुम टैलेंटलेस हो नोरा ने उस महीला को खूब डांटा। लेकिन इसके बाद नोरा बहुत निरास हो गई थी और भारत को छोड़ अपने देश वापस जाने का सोचने लगी थी
नोरा फतेही ने साल 2015 में बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। जिसके बाद ही नोरा को नाम मिला।। नोरा 84 दिनों तक शो में रही थीं। जहां उनकी और प्रिंस नरुला की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने मिली थी। शो के बाद नोरा को देशभर में पहचान मिल गई थी। इसके बाद नोरा, झलक दिखला जा 9 में दिखी थीं। गाने दिलबर-दिलबर ने महज 24 घंटों में 20 मिलियन व्यूज हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया था। जिसके बाद से नोरा को काफी तरक्की मिली।
यह भी पढ़े- कैमरे में कैद हुई बॉलीवुड सेलेब्स के ‘लव बाइट्स’ मार्क्स बात करें नोरा फतेही की कमाई की तो नोरा हर गाने के लिए 40 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों की कमाई करती हैं नोरा । नोरा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर हैं। नोरा भारत में फेम्स डांसर के नाम से भी जानी जाती है। साथ है वो सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। नोरा आज के जमाने में करोड़ो की मानकिन है। साल 2020 में नोरा की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी जो अब दोगुनी होकर 3 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपए हो चुकी है।