scriptMiho Nakayama Death: फेमस एक्ट्रेस की मौत, बाथटब में मिली लाश, मर्डर के एंगल की हो रही जांच | Miho Nakayama Death Japanese Actress Found Dead in Her Home at 54 | Patrika News
मनोरंजन

Miho Nakayama Death: फेमस एक्ट्रेस की मौत, बाथटब में मिली लाश, मर्डर के एंगल की हो रही जांच

Miho Nakayama Death: फेमस एक्ट्रेस का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी लाश बाथटब में मिली। मर्डर के एंगल से पुलिस जांच कर रही है।

मुंबईDec 07, 2024 / 12:35 pm

Jaiprakash Gupta

Miho Nakayama Death Japanese Actress Found Dead in Her Home at 54
Miho Nakayama Death: फिल्म इंडस्ट्री से आज एक और दुखद खबर आई है। फेमस एक्ट्रेस मिहो नाकायमा का शुक्रवार को निधन हो गया। उनका शव उनके टोक्यो वाले घर में बाथटब में मिला। 

मर्डर के एंगल से हो रही है जांच

उनके एक साथी ने जब देखा कि वो काम पर नहीं आई हैं तो उनकी तलाश की। जब वो मिहो नाकायमा के घर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। उन्होंने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया मगर तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस उनकी डेथ के कारण का पता लगा रही है। मर्डर के एंगल से भी इसकी जांच हो रही है। 
यह भी पढ़ें

Kabir Singh Death: फेमस कॉमेडियन का 39 की उम्र में निधन, देश ही नहीं विदेशों में भी थे मशहूर

Miho Nakayama Death
जापानी अभिनेत्री नाकायमा ने 1980 और 90 के दशक में – जे-पॉप के प्रभाव के चरम पर – एक गायिका के रूप में सफलता पाई। 1995 में आई फिल्म लव लेटर में अभिनय के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था। 
यह भी पढ़ें

Yuvanraj Nethrun Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, इंडस्ट्री में छाया मातम

मिहो नाकायमा की फिल्में

एक्ट्रेस ने ‘टोक्यो वेदर’ (1997), ‘लेशन इन मर्डर’ (2022) और ‘नोबेल डिटेक्टिव’ (2000) जैसी तमाम फिल्मों में काम किया था। उनके अचानक निधन से दोस्त और परिवारवालों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मिहो नाकायामा शुक्रवार को ओसाका में एक क्रिसमस म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। लेकिन उससे पहले ही ये दुखद खबर आ गई। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Jalaj Dhir Death: फेमस डायरेक्टर के बेटे का 18 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

इसमें उन्होंने लिखा- ‘हम उन सभी लोगों से अचानक यह घोषणा करते हुए बहुत दुखी हैं, जिन्होंने हमेशा ख्याल रखा, उन्हें इतना प्यार दिया और सपोर्ट किया वह अब नहीं रहीं। यह घटना अचानक हुई कि हम खुद स्तब्ध रह गए। मौत की वजह क्या थी, इसकी हम जांच कर रहे हैं।’

Hindi News / Entertainment / Miho Nakayama Death: फेमस एक्ट्रेस की मौत, बाथटब में मिली लाश, मर्डर के एंगल की हो रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो