इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री अपने ट्वीट की वजह से विवादों में है …बता दें सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे।’ इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, ‘गलवान हाय कह रहा है’।
भारतीय सेना और गलवान वेली से जुड़े अपने बयान को लेकर ऋचा को इंडस्ट्री से भी लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जुहू पुलिस स्टेशन में ऋचा चड्ढा के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा- ‘ऋचा चड्ढा ने हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान किया है, विशेष रूप से जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान दे दी है। ये एक आपराधिक कृत्य है, ऋचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।