ब्रेकअप के बाद नहीं मिली : अंकिता
रिया के सुशांत को मानसिक रूप से बीमार बताने के दावे पर अंकिता लोखंडे ने कहा, ’23 फरवरी 2016 तक जब मैं और सुशांत साथ थे, तब तक उन्हें किसी तरह का कोई डिप्रेशन नहीं था और उन्होंने डॉक्टर से संपर्क नहीं किया था। वह पूरी तरह से ठीक थे। मैं कहीं भी यह नहीं बोली कि ब्रेकअप के बाद मैं और सुशांत संपर्क में थे। वास्तविकता ये है कि, मैंने यह कहा कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी, जिसे मेरे दोस्ते ने शेयर किया था।’
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार तड़के कई सारे ट्वीट्स के माध्यम से रिया को खरी-खोटी सुनाई। श्वेता का आरोप है कि रिया ने इंटरव्यूज में सुशांत की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया है। श्वेता लिखती हैं, ‘तुममें हिम्मत है कि तुम मेरे इतने अच्छे भाई के निधन के बाद मीडिया पर आकर उसकी धज्जियां उड़ा रही हो।’ वह आगे लिखती हैं, ‘काश भाई इस लड़की से कभी न मिले होते! किसी को उसकी मर्जी के बगैर ड्रग्स देना और फिर वह ठीक नहीं है, यह समझाते हुए उसे किसी मनोचिकित्सक के पास ले जाना..ये आखिर किस स्तर का हेरफेर है। अपनी आत्मा को तुम कैसे जवाब दोगी! तुमने हद कर दी।’
कंगना रनोत ने रिया के इंटरव्यू पर ट्वीट करके उनकी एक बात से सहमति जताई कि बॉलीवुड माफिया ने सुशांत को मानसिक रूप से तोड़ने की पूरी कोशिश की थी। साथ ही, उन्होंने एक बार फिर महेश भट्ट और रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया। अभिनेत्री ने लिखा, ‘रिया के इंटरव्यू से सिर्फ दो बातें निकलीं। पहली उसने कहा कि मूवी माफिया ने सुशांत को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए परेशान किया और सुनियोजित ढंग से उनके खिलाफ कैंपेन चलाए। दूसरी, उसने यह नहीं कहा कि उसके और महेश भट्ट जैसे गिद्धों ने सुशांत को दोबारा मारा।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा कि अगर कोई रिया के इस इंटरव्यू को नहीं समझ रहा तो फिर वो इंसान नहीं है, क्योंकि दूसरों को इंसानों की तरह देखना ही इंसानियत है। अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया कि रिया का इंटरव्यू कंविंसिंग था, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ मीडिया और लोग उसे निशाना बनाते रहेंगे और हत्यारे के पकड़े जाने तक आरोप लगाएंगे। यह कलंक गैरजरूरी है।