मनोरंजन

साल की डिजास्टर फिल्म बनने वाली है रणवीर सिंह की सर्कस, दृश्यम-अतवार ने बनाया ये रिकॉर्ड

Cirkus BO Collection Day 7 : रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ (Cirkus) रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को उम्मदों पर पानी फेरती दिख रही है। आलम ये है कि फिल्म इस साल की डिजास्टर बनने की कगार पर पहुंच गई है। इस बीच अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का क्रेज दर्शकों पर कायम है। जबकि हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) भी भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Dec 30, 2022 / 12:12 pm

Jyoti Singh

Box Office Report : क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) को एक सप्ताह बीत चुका है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को निराश कर रही है। इस बीच ‘सर्कस’ के 7 दिनों के कलेक्शन (Cirkus Box Office Collection) की रिपोर्ट सामने आ गई है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को टक्कर देने के लिए दो फिल्में लगातार अपना जोर लगाए हुए हैं। इनमें पहली फिल्म बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) हैं। जो रिलीज होने के 42वें दिनों बाद भी दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल हो रही है। वहीं हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) भी अपने जलवे दिखा रही है।
https://twitter.com/hashtag/GovindaNaamMera?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जाहिर है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्में हमेशा ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती रहीं हैं। ऐसे में फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन हुआ बिल्कुल इसके विपरीत है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई शुरू की। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन (Cirkus Release Date) पूरे हो गए हैं और इसने अब तक अपनी लागत की एक चौथाई कमाई भी नहीं की है। दरअसल, पहले वीकेंड में 20 करोड़ के करीब का बिजनेस करके इसने साबित कर दिया था कि ये बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म बनने की तरफ बढ़ रही है। टोटल नंबर की बात करें तो सर्कस ने 7 दिनों में 30.40 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़े – फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में नहीं मिली एंट्री, इस कारण रिलीज पर लगी रोक

https://twitter.com/hashtag/Drishyam2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर अपना रिकॉर्ड बनाने में कायम है। फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए 42 दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। ‘दृश्यम 2’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 230.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गुरुवार को भी इसने 70 लाख रुपये का कारोबार किया है।
https://twitter.com/dotinglyricism/status/1603715830763900928?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं बात करें हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) की तो वह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है। दरअसल, फिल्म ने आते ही इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की छुट्टी कर दी। कमाई के मामले में दो हफ्तों के अंदर यह फिल्म इतनी आगे निकल गई है कि यह हॉलीवुड की दूसरी बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। इसका मतलब है कि दुनियाभर में फिल्म ने 8000 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़े – अवतार 2 की सफलता के बाद 3, 4 और 5 लाने की तैयारी शुरू, जानें कितने साल में आएगा अवतार का सीक्वल

Hindi News / Entertainment / साल की डिजास्टर फिल्म बनने वाली है रणवीर सिंह की सर्कस, दृश्यम-अतवार ने बनाया ये रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.