सीबीआई (CBI) ने सोनाली फोगाट मर्डर (Sonali Phogat Murder) केस में खुलासा किया है कि 22 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ गोवा पहुंची थीं। वह वहां एक होटल में रुकीं। अगले दिन 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत की खबर सामने आई। बताया गया है कि गोवा में एक पार्टी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। हालांकि सोनाली के परिवार ने इस बात को नकार दिया। उनका आरोप था कि सोनाली का मर्डर हुआ है।
यह भी पढ़े – पठान विवाद के बीच शाहरुख खान की बिगड़ी तबियत, हेल्थ अपडेट मिलते ही फैंस ने जताई चिंता सोनाली के मर्डर के कुछ देर बार पूछताछ के लिए गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया। इस बीच 24 अगस्त को सोनाली फोगाट की फैमिली ने आरोप लगाया कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने सोनाली की हत्या और रेप किया है। 25 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें पता लगा कि सोनाली के शरीर काफी चोट के निशान मौजूद थे। जिसके बाद गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंद सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकादमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि सोनाली मर्डर केस में CCTV फुटेज जांच ने कई खुलासे किए। CCTV फुटेज में देखा गया कि सोनाली को कुछ अप्रिय पदार्थ दिया गया, साथ ही वह आगे चलते हुए लड़खड़ाती हुईं भी नजर आईं। CBI की दावा है कि ये खुलासा गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरा फुटेज से हुआ है। जिसके बाद CBI ने कर्लिस रेस्टोरेंट के एक वेटर सहित 104 लोगों को इस मामले में गवाह बनाया। CBI की जांच के मुताबिक, आरोपी सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को जबरदस्ती 7 बार ड्रग्स पिलाया था। हालांकि इस हत्या के पीछे क्या मकसद था, इसकी जांच में सीबीआई अभी जुटी हुई है।