scriptअंजलि अरोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़, फैंस हुए बेकाबू तो सिक्योरिटी गार्ड ने फेंका पानी | Anjali Arora scolds security guard for throws water to fans who became uncontrollable to take selfie with actress watch video | Patrika News
मनोरंजन

अंजलि अरोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़, फैंस हुए बेकाबू तो सिक्योरिटी गार्ड ने फेंका पानी

Anjali Arora : सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा के फैंस उनकी एक झलक के लिए दीवाने रहते हैं। इस बीच वे एक रेस्टोरेंट में स्पाॅट की गईं, जहां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Apr 01, 2023 / 02:33 pm

Jyoti Singh

fans_became_uncontrollable_to_take_selfie_with_anjali_arora_security_guard_throws_water_watch_video.png
कच्चा बादाम गाने पर डांस कर रातों रात सोशल मीडिया स्टार बनीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की बेहद कम समय में ही अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग बनी गई है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के लेटेस्ट वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस भी बेताब रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में अंजलि कोई डांस करती नहीं, बल्कि सिक्योरिटी गार्ड को डांट लगाती नजर आ रही हैं। वहीं यूजर्स भी उनकी वीडियो पर अपने कमेंट दे रहे हैं।
जाहिर है कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Instagram) के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उनके डासिंग मूव्स उनके फैंस को भी काफी रास आते हैं। अंजलि पर कई स्टार्स प्यार लुटाते हैं और वह भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलतीं। मगर इस बार तो हद ही हो गई। जब उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई।
यह भी पढ़े – NMACC सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंचे शाहरुख खान, तस्वीर देख लोग भी हुए कंफ्यूज, बोले ये तो आर्यन को भी…

वीडियो में दिख रहा है कि अंजलि एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठी हुई हैं। इस दौरान उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बीच फैंस उनके काफी करीब आ जाते हैं, जिस वजह से सिक्योरिटी गार्ड उन पर पानी फेंकता है। गार्ड की इस हरकत पर अंजलि को गुस्सा आ गया। हालांकि, उन्होंने अपने आपे को काबू में रखते हुए पानी न फेंकने की अपील की।
https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1642089073606283264?ref_src=twsrc%5Etfw
जब से यह वीडियो वायरल हो रहा है तभी से यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ ने अंजलि के इस बिहेवियर की तारीफ की है तो कुछ ने इसी बात के लिए उनकी आलोचना की है। एक ने कमेंट किया, ‘इस गवार को भी देखने भीड़ आई है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये भारत देश है जहां कोई फेमस होने के लिए अपनी नग्नता का वीडियो बनाके गूगल पर अपलोड करके शुक्रिया बटोरते हैं। वो लोगों के लिए सेलिब्रिटी बन जाते हैं। क्या ये सही में उनके फैन हैं या बस इसका वीडियो देखा था इसके लिए रियल में देखने आ जाते हैं।’

Hindi News / Entertainment / अंजलि अरोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़, फैंस हुए बेकाबू तो सिक्योरिटी गार्ड ने फेंका पानी

ट्रेंडिंग वीडियो