जाहिर है कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Instagram) के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उनके डासिंग मूव्स उनके फैंस को भी काफी रास आते हैं। अंजलि पर कई स्टार्स प्यार लुटाते हैं और वह भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलतीं। मगर इस बार तो हद ही हो गई। जब उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई।
यह भी पढ़े –
NMACC सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंचे शाहरुख खान, तस्वीर देख लोग भी हुए कंफ्यूज, बोले ये तो आर्यन को भी… वीडियो में दिख रहा है कि अंजलि एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठी हुई हैं। इस दौरान उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बीच फैंस उनके काफी करीब आ जाते हैं, जिस वजह से सिक्योरिटी गार्ड उन पर पानी फेंकता है। गार्ड की इस हरकत पर अंजलि को गुस्सा आ गया। हालांकि, उन्होंने अपने आपे को काबू में रखते हुए पानी न फेंकने की अपील की।
जब से यह वीडियो वायरल हो रहा है तभी से यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ ने अंजलि के इस बिहेवियर की तारीफ की है तो कुछ ने इसी बात के लिए उनकी आलोचना की है। एक ने कमेंट किया, ‘इस गवार को भी देखने भीड़ आई है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये भारत देश है जहां कोई फेमस होने के लिए अपनी नग्नता का वीडियो बनाके गूगल पर अपलोड करके शुक्रिया बटोरते हैं। वो लोगों के लिए सेलिब्रिटी बन जाते हैं। क्या ये सही में उनके फैन हैं या बस इसका वीडियो देखा था इसके लिए रियल में देखने आ जाते हैं।’