जून से शुरू होगी डिलीवरी
सिंपल एनर्जी के इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर की देशभर में डिलीवरी जून 2022 से शुरू होगी। कंपनी को अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 30,000 से ज़्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं।
डिज़ाइन और फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 7 इंच टचस्क्रीन, नैविगेशन सिस्टम और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें – Bajaj और TVS जैसे दिग्गज भी हैं पीछे! ये हैं देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड
पावरट्रेन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4500W की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 72Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 236 किलोमीटर और इको मोड में 203 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी। साथ ही सिर्फ 2.95 सेकंड्स में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 की स्पीड पकड़ेगा।
कितनी कीमत होगी चुकानी?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए 1.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी होगी।
ओला इलेक्ट्रिक को देगी टक्कर
सिंपल एनर्जी ने पिछले महीने की घोषणा की थी कि उन्होंने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ एक देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री के लिए समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding / MoU) पर हस्ताक्षर कर लिए है। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री के लिए 2,500 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा। इसके पहले चरण में होसुर में शूलगिरी के पास कंपनी की अंडर-कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी का लक्ष्य 2022 की शुरुआत में हर साल एक मिलियन यूनिट को रोल आउट करना है। इसके बाद दूसरे चरण में कंपनी धर्मपुरी में 600 एकड़ जमीन पर अपनी दूसरी फैक्ट्री में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह विशेष फैसिलिटी भविष्य के लिए तैयार अनुसंधान और विकास केंद्र, एक विश्व स्तरीय टैस्टिंग फैसिलिटी और एक वेंडर (विक्रेता पार्क) की भी शुरुआत करेगी।
सिंपल एनर्जी कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उनके द्वारा लगाई जाने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री होगी। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने भी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री भारत में बनाने का दावा किया था। ऐसे में सिंपल एनर्जी द्वारा देश में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री बनाने का दावा करना इनकी ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मुकाबले को ज़ाहिर करता है।
यह भी पढ़ें – Ultraviolette F77: इस दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की पहली झलक हुई पेश, मिलेगी 150km की शानदार रेंज और जल्द होगी लॉन्च