scriptHyundai Ioniq 5 : हुंडई ने किया ऐलान, आ रही है 18 मिनट में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 481किमी की रेंज | Hyundai Ioniq 5 EV launch time revealed 18min charging with481km Range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hyundai Ioniq 5 : हुंडई ने किया ऐलान, आ रही है 18 मिनट में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 481किमी की रेंज

Hyundai Ioniq 5 के चार्जिंग विकल्प में एक 350kWh DC चार्जर दिया जाता है। जो इस कार को 18 मिनट से कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करेगा।

Apr 26, 2022 / 03:08 pm

Bhavana Chaudhary

hyundai_ioniq_5-_new-amp.jpg

Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 Launch Date : बीते कुछ समय से हम लगातार हुंडई की अपकमिंग Ioniq 5 की लांचिंग पर चर्चा कर रहे हैं, अब चर्चा को एक कदम आगे बढ़ाते हुए हुंडई ने खुलासा किया है कि वह 2022 की दूसरी छमाही में भारत में IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। बता दें, यह कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारत में हुंडई की दूसरी ईवी होगी। Hyundai IONIQ 5 हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो कि किआ सिबलिंग EV6 को भी रेखांकित करता है।

 



500 किमी तक की रेंज


हुंडई की यह कार पहले से ही विदेशी बाजरों में ब्रिकी पर है, और यूरोप-स्पेक IONIQ 5 को तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। जिसमें एक 170PS इलेक्ट्रिक मोटर, एक 217PS इलेक्ट्रिक मोटर और एक 305PS मोटर शामिल है। यह दो बैटरी पैक विकल्पों (58kWh और 72.6kWh) के साथ क्रमशः 384km और 481km ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। अब इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, कि कंपनी Ioniq 5 को कौन-से वैरिएंंट पर पेश करेगी। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि यह अपकमिंग ईवी 450 से 500km तक की रेंज देने में सक्षम होगी।



hyundai_ioniq_5_small-amp.jpg

 


18 मिनट में चार्जिंग

 


Ioniq 5 के चार्जिंग विकल्प में एक 350kWh DC चार्जर दिया जाता है। जो इस कार को 18 मिनट से कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करेगा। वहीं छोटा सामान्य 50kWh DC चार्जर छोटे बैटरी पैक को चार्ज करने में 43.5 मिनट का समय लेता है, जबकि बड़े 72.6kWh बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 56.6 मिनट का समय लगता है। देखना होगा कि भारतीय स्पेक मॉडल में चार्जिंग की सुविधा समान रहती है, या कुछ बदलाव किए जाएंगे।



क्लासी लुक्स


Ioniq 5 का डिजाइन एमदम नया है, इसमें चौकोर आकार की एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ एक अलग रेट्रो लुक दिया गया है। इसकी प्रोफाइल में 19-इंच के एलॉय व्हील अंदर की तरफ दोहरी 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), एक स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर के चलते यह कार ईवी सेगमेंट की एक खास पेशकश बन सकती है।

hyundai_ioniq5_small-amp.jpg

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hyundai Ioniq 5 : हुंडई ने किया ऐलान, आ रही है 18 मिनट में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 481किमी की रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो