scriptपत्रिका युवा संवाद: मतदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, बोले – पूरी सजगता के साथ हम डालेंगे वोट | Regarding voting, the youth said - We will vote with full awareness | Patrika News
चुनाव

पत्रिका युवा संवाद: मतदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, बोले – पूरी सजगता के साथ हम डालेंगे वोट

CG Lok Sabha Chunav 2024: पत्रिका के युवा संवाद कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने कहा कि चुनाव पर आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आधुनिक लोकतंत्र में विकास के मुद्दों पर वोटिंग की महत्ता को बढ़ावा देना आवश्यक है।

बिलासपुरMay 06, 2024 / 03:12 pm

Khyati Parihar

CG 3rd Phase voting 2024, election 2024, lok sabha chunav 2024, bilaspur election 2024
CG Lok Sabha Election 2024: बिलासपुर पत्रिका के युवा संवाद कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने कहा कि चुनाव पर आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आधुनिक लोकतंत्र में विकास के मुद्दों पर वोटिंग की महत्ता को बढ़ावा देना आवश्यक है। क्योंकि जात-पात और धर्म की राजनीति में विकास से जुड़े वास्तविक मुद्दे पीछे छूट जाते हैं। आम नागरिकों को समझना होगा कि चुनाव एक सामाजिक निर्माण का माध्यम है, जिसमें उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं के भ्रामक बातों से दूर रहते हुए विकास के मुद्दों पर ही वोट करना चाहिए। नेताओ के चुनावी वादों की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता के साथ परीक्षण करना चाहिए और अपने मतदान को विकास के मुद्दों पर आधारित रखना चाहिए।
CG 3rd Phase Voting 2024
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आम नागरिकों तक सही जानकारी पहुंचने की बड़ी जिमेदारी मीडिया की भी है, जो लोगों को शिक्षित करने और उन्हें विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है। नागरिक समूहों और स्थानीय समुदायों को भी जागरूक रहते हुए अपने नेताओं से विकास के प्रस्तावों और कार्यक्रमों के बारे में सवाल करें और उनकी जवाबदेही का आंकलन करना चाहिए। कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने कहा कि पत्रिका हमेशा से ही चुनाव में मतदान की महत्वता बतलाने में अग्रणी रहा है।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Election: छत्तीसगढ़ में थम गया चुनावी शोर, मैदान में ताल ठोक रहे 168 प्रत्याशी…7 मई को होगा मतदान

> अभिषेक राय ने कहा कि देश के सबसे गरीब तबके के विकास में ही देश का असली विकास है। हमें चुनावी मुद्दों को लेकर अपने मापदंडों को पुन: आंकलन करने की जरूरत है।
> विशाल गुप्ता ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि चुनाव एक संवैधानिक कर्तव्य है। हमें इसे महत्वपूर्णता देनी चाहिए, ताकि समाज में विकास और प्रगति पर असर पड़ सके।

> सागर जायसवाल ने कहा कि हमें प्रलोभन और भ्रांतियों के चक्कर में न फंसते हुए असल मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। नेता चुनाव से पहले जो वादे करते हैं, चुनाव जीतने के बाद भी हमें उन्हें उन मुद्दों से अवगत करते रहना चाहिए।
> सुमित कुमार ने कहा कि जो समाज स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुलभुत मुद्दों को छोड़ कर बेमतलब की बातों पर अपना वोट देंग, उन्हें जिन्दगी भर तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हमें सजग रहते हुए वोट देना चाहिए।

Hindi News/ Elections / पत्रिका युवा संवाद: मतदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, बोले – पूरी सजगता के साथ हम डालेंगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो