उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आम नागरिकों तक सही जानकारी पहुंचने की बड़ी जिमेदारी मीडिया की भी है, जो लोगों को शिक्षित करने और उन्हें विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है। नागरिक समूहों और स्थानीय समुदायों को भी जागरूक रहते हुए अपने नेताओं से विकास के प्रस्तावों और कार्यक्रमों के बारे में सवाल करें और उनकी जवाबदेही का आंकलन करना चाहिए। कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने कहा कि पत्रिका हमेशा से ही चुनाव में मतदान की महत्वता बतलाने में अग्रणी रहा है।
यह भी पढ़ें
CG 3rd Phase Election: छत्तीसगढ़ में थम गया चुनावी शोर, मैदान में ताल ठोक रहे 168 प्रत्याशी…7 मई को होगा मतदान
> अभिषेक राय ने कहा कि देश के सबसे गरीब तबके के विकास में ही देश का असली विकास है। हमें चुनावी मुद्दों को लेकर अपने मापदंडों को पुन: आंकलन करने की जरूरत है। > विशाल गुप्ता ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि चुनाव एक संवैधानिक कर्तव्य है। हमें इसे महत्वपूर्णता देनी चाहिए, ताकि समाज में विकास और प्रगति पर असर पड़ सके। > सागर जायसवाल ने कहा कि हमें प्रलोभन और भ्रांतियों के चक्कर में न फंसते हुए असल मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। नेता चुनाव से पहले जो वादे करते हैं, चुनाव जीतने के बाद भी हमें उन्हें उन मुद्दों से अवगत करते रहना चाहिए।
> सुमित कुमार ने कहा कि जो समाज स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुलभुत मुद्दों को छोड़ कर बेमतलब की बातों पर अपना वोट देंग, उन्हें जिन्दगी भर तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हमें सजग रहते हुए वोट देना चाहिए।