bell-icon-header
चुनाव

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 21 सीटों पर होगी बदले की जंग, यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने 124 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए और 76 पर तय करना बाकी है। इसी तरह कांग्रेस ने 76 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए और 124 नाम पर मंथन चल रहा है।

Oct 25, 2023 / 08:55 am

Rakesh Mishra

जयपुर। Rajasthan Election 2023: भाजपा ने 124 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए और 76 पर तय करना बाकी है। इसी तरह कांग्रेस ने 76 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए और 124 नाम पर मंथन चल रहा है। अभी तक जो नाम तय हुए हैं, उनमें 43 सीट ऐसी हैं, जहां दोनों पार्टी के उम्मीदवार घोषित हो गए। सीधे मुकाबले तय होने वाली सीटों में से 21 ऐसी हैं, जहां वर्ष 2018 के चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी समान थे। ऐसे में यह चुनाव एक नेता हार का बदला लेने के लिए लड़ेगा तो दूसरा अपनी जीत कायम रखने के लिए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : सर्वे को आधार बनाने वाली कांग्रेस भूली वादे, नेताओं के वफादारों ने ही मारी बाजी

झुंझुनूं सीट हो या कुशलगढ़। ऐसी कुछ सीटें हैं, जहां उम्मीदवार गत चुनाव की तरह समान हैं, लेकिन उनका चुनाव चिन्ह बदल गया। झुंझुनूं में बृजेंद्र ओला के सामने इस बार भाजपा ने बबलू चौधरी को उतारा है। बबलू चौधरी गत चुनाव में भी मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय के रूप में। वे तीसरे स्थान पर रहे थे। इसी तरह कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रमिला खडिय़ा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। उनके सामने भाजपा के भीमाभाई डामोर हैं, जो गत चुनाव में भी मैदान में थे। अलवर के मुंडावर से इस बार मंजीत धर्मपाल के सामने कांग्रेस से ललित यादव हैं। ललित गत चुनाव में बसपा से मैदान थे, जिन्हें हार का सामने करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : भाजपा के टिकट वितरण में ज्यादातर दावे फेल, पार्टी में बढ़ी वंशवाद की बेल

विस क्षेत्र-कांग्रेस-भाजपा
झुंझुनूं- बृजेन्द्र ओला-बबलू चौधरी (गत चुनाव में निर्दलीय)
नोहर- अमित चाचान- अभिषेक मटोरिया
मंडावा- रीटा चौधरी- नरेन्द्र कुमार
मालवीय नगर- अर्चना शर्मा- कालीचरण सराफ
मुंडावर- ललित यादव- मंजीत धर्मपाल चौधरी (गत चुनाव में बसपा से)
जायल- मंजू देवी- मंजू बाघमार
परबतसर- रामनिवास गावडिय़ा- मानसिंह किनसारिया
प्रतापगढ़- रामलाल मीना- हेमंत मीना
मांडलगढ़- विवेक धाकड़- गोपाललाल शर्मा
पुष्कर- नसीम अख्तर- सुरेशसिंह रावत
केकड़ी- रघु शर्मा- शत्रुघ्न गौतम
नावां- महेन्द्र चौधरी- विजय सिंह चौधरी
सलूम्बर- रघुवीर मीना- अमृत लाल मीना
निम्बाहेड़ा- उदयलाल आंजना- श्रीचंदकृपलानी
खैरवाड़ा- दयाराम परमार- नाना लाल आहरी
खंडार- अशोक बैरवा- जितेन्द्र गोठवाल
लालसोट- परसादी लाल मीना- रामबिलास मीना
डीग कुम्हेर-विश्वेन्द्र सिंह- शैलेश सिंह
कुशलगढ़- रमिला खडिय़ा- भीमाभाई डामोर
दूदू- बाबूलाल नागर- प्रेमचंद बैरवा
सिरोही- संयम लोढ़ा- ओटाराम देवासी

Hindi News / Elections / Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 21 सीटों पर होगी बदले की जंग, यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.