bell-icon-header
चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव: जितना पैसा अडानी को दिया, उतना राजस्थान की जनता की जेब में डालना है: राहुल गांधी

Rajasthan Election : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार की तुलना गहलोत सरकार से करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा पर करारा निशाना साधा।

Nov 17, 2023 / 09:42 am

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार की तुलना गहलोत सरकार से करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा पर करारा निशाना साधा। तारानगर में आयोजित जन सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व गरीबों की सरकार है, जबकि मोदी सरकार उद्योगपतियों की है। केंद्र सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी व तीन कानूनों से किसानों व गरीबों को परेशान कर सारा रुपया अडानी तक पहुंचाया। वहीं, कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैंप, निशुल्क बिजली, स्वास्थ्य बीमा, सस्ते सिलेंडर व गारंटी योजनाओं से उन्हें राहत प्रदान की। राहुल बोले कि मोदी सरकार ने जितना रुपया पूंजीपतियों को दिया है, अब उतना रुपया वे राजस्थान की जनता की जेब में डालेंगे। जनता से नोटबंदी का फायदा और खाते में 15 लाख रुपए मिलने का सवाल पूछते हुए उन्होंने तंज में भाजपा की गारंटी को अडाणी की गारंटी कहा। कांग्रेस की सात गारंटियों का जिक्र करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा भी किया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: जयपुर मेट्रो का भाजपा करेगी विस्तार, प्रमुख शहरों के लिए मेट्रो मास्टर प्लान का वादा भी

हिंदी पढ़ाकर खेती करवाना चाहते हैं मोदी
काले ट्राउजर व सफेद टी-शर्ट में मंच पर पहुंचे राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदी को बढ़ावा देने को लेकर भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मोदी अंग्रेजी की बजाय हिंदी पढ़ने की बात कहकर आम लोगों को खेती के लायक ही रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि बच्चे आइआइटी जैसी बड़ी और विदेशी शिक्षण संस्थाओं में पढ़े। जबकि कांग्रेस सरकार प्रदेश में हर बच्चे को अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा की गारंटी देकर उनका भविष्य उज्ज्वल करना चाहती है। राहुल ने इस दौरान कोरोना काल में थाली बजवाने व टॉर्च से रोशनी करवाने को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा। बोले, जब जनता ऑक्सीजन व दवा के बिना दम तोड़ रही थी तब मोदी थाली बजवाने व टॉर्च जलवाने का काम कर रहे थे। जबकि कांग्रेस सरकार आमजन को राशन पैकेट व दवा पहुंचा रही थी। इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया व रेहाना रियाज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव 2023: आमेर पिच पर दोनों प्रत्याशी साथ उतरे थे ओपनर, पूनिया एक बार तो प्रशांत दोनों बार हारे

सीएम गहलोत ने राठौड़ को भगोड़ा, पीसीसी चीफ ने कहा रणछोड़
सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व तारानगर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा। बोले, राठौड़ चूरू से तारानगर भागकर आए भगोड़े हैं, जो पहले भी आए और वापस जाकर फिर लौटे हैं। उनका बार- बार जगह छोडऩे का कारण विकास नहीं करवा पाना है। सरकार रिपीट होने पर उन्होंने कुंभाराम लिफ्ट योजना को आगे बढ़ाने व तारानगर की हर मांग पूरी करने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के समर्थन में वोट मांगा। इसी तरह पीसीसी चीफ डोटासरा ने राठौड़ को रणछोड़दास कहते हुए उन्हें चुनाव में निपटाने की बात कही। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस की नीति, नीयत और नेतृत्व अच्छा होने की बात कहते हुए भाजपा को गुल और कांग्रेस के डिब्बे फुल करने की अपील की।

Hindi News / Elections / राजस्थान विधानसभा चुनाव: जितना पैसा अडानी को दिया, उतना राजस्थान की जनता की जेब में डालना है: राहुल गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.