scriptBreaking News: जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर इंडी गठबंधन और घोटालों पर कांग्रेस पर बोला हमला, टीएस को लेकर भी कही ये बात | NtrJP Nadda attacked the Indi alliance on nepotism and Congress on scams, also said this about TS | Patrika News
चुनाव

Breaking News: जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर इंडी गठबंधन और घोटालों पर कांग्रेस पर बोला हमला, टीएस को लेकर भी कही ये बात

0 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सूरजपुर में हुई सभा, जय जोहार, मां महामाया व मां बागेश्वरी को नमन कर प्रारंभ किया अपना उद्बोधन

अंबिकापुरMay 06, 2024 / 07:43 am

rampravesh vishwakarma

JP Nadda in Surajpur
अंबिकापुर/सूरजपुर. आज शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थम जाएगा। इससे पूर्व सरगुजा लोकसभा के सूरजपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा हुई। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां किए गए विकास कार्यों का बखान किया, वहीं परिवार वाद को लेकर इंडी गठबंधन तथा घोटालों को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कहते थे कि भाजपा के आने के बाद भी कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में भारत में बहुत कुछ बदल गया।

जेपी नड्डा ने कहा कि आप सबको देखकर मेरे मन में यही बात आती है कि ‘सबले बढिय़ा छत्तीसगढिय़ा।’ उन्होंने कहा कि मैंने विस चुनाव में भाजपा की छग में सरकार बनाने का आग्रह किया था, आपने मेरी बात रखी। 7 मई को भी सभी से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है।
एक समय कांग्रेसी कहते थे कि कुछ नहीं बदलने वाला है, सब ऐसा ही रहेगा। लेकिन 10 साल में मोदी जी की नेतृत्व में हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं। नड्डा ने कहा कि पीएम ने आदिवासी भाइयों का बजट 3 गुना बढ़ा दिया। एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों का बजट 21 गुना बढ़ाया। आज 90 तरीके के जंगली उत्पादन एमएसपी में खरीदी हो रही है। 1 करोड़ आदिवासियों के लिए शौचालय बनाए गए।
वन धन विकास केंद्र पर 4 हजार करोड़ का बजट बनाया गया। पहले सरगुजा व जशपुर का इलाके से नक्सल प्रभावित था, इसे समाप्त किया। उन्होंने कहा कि पहले हर दिन घोटाला होता था, छत्तीसगढ़ में गोठान घोटाला हुआ। मोदी की राज में कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों व गरीबों की सुनवाई मोदी के राज में हो रही है। युवाओं के आकांक्षाओं को पंख लग रहे हैं। जो लोग कह रहे थे कि देश बदलने वाला नहीं है। लेकन 10 साल में देश बहुत आगे निकल गया।
JP Nadda in Surajpur
आज भारत की अथव्यवस्था 91वें से 5वें नंबर पर आ गई। दवा बनाने में भारत दूसरे नंबर तथा ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर पर खड़ा है। सभा को सीएम विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने भी संबोधित किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, कमलभान सिंह, संजय श्रीवास्तव, सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे।

मोदी ने बदली राजनीति की परिभाषा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले वोट बैंक, धर्म व जाति की राजनीति होती थी। समाज को बांटने का काम होता था, लेकिन मोदी जी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, संस्कृति व काम करने का ढर्रा बदल डाला। आज केवल विकास वाद की राजनीति हो रही है। मोदी जी ने अपने मंत्र सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के हिसाब से काम किया।
जो कहा वो किया, जो नहीं कहा वो भी किया। आपके साथ जनजाति के नाम पर राजनीति होती थी। आपकी तस्वीर व तकदीर बदलने के लिए काम नहीं होता था। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में आपके लिए भी काम किया। आज आदिवासी समाज की बेटी देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं। वो मान-सम्मान पीएम ने बढ़ाया है।

भाजपा की ये योजनाएं गिनाईं

नड्डा ने कहा कि मोदीजी की नीतियों ने सभी को मुख्य धारा में लाने का काम किया। 80 करोड़ की जनता व छग की 2 करोड़ जनता को राशन मिल रहा है। आज भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। पीएम आवास में 4 करोड़ घर बनाकर दिए। 10 साल पहले इंदिरा आवास योजना में एक पंचायत में 2 मकान ही मिलते थे। आज 40-50 मकान बन रहे हैं।
ये बदलता हुआ भारत है। अगले 5 साल में 3 करोड़ और नए मकान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी आने वाले दिनों में शुरु होगी। इसके तहत सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली मिलेगी। जो ज्यादा उत्पादन करेगा उसकी बिजली खरीदी भी जाएगी। इससे आपकी आमदनी भी होगी।
People in JP Nadda sabha
आयुष्मान भारत में मोदी जी ने 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का हर साल गंभीर बीमारी से लडऩे पैसे की व्यवस्था की। छत्तीसगढ़ में 36 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ दिया जा रहा है। अगले 5 साल में देश का 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग के इलाज का खर्च मोदी जी उठाएंगे।

इंडी के नेता या तो जेल में या तो बेल पर

जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति में उजाले का महत्व समझना हो तो अंधेरे का त्रासदी पहले जानना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ हम विकास कर रहे हैं तो भ्रष्टाचारियों व परिवार वादियों का टोला सामने आ रहा है। मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, लेकिन ये कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। परिवार वाद बढाओ।
मोदी कहते हैं साधारण घर से आने वाले को सीएम बनाओ, आदिवासी के बेटे को सीएम बनाओ। इन्होंंने कोयला घोटाला, पनडुब््बी घोटाला, 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला किया तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गोठान घोटाला किया।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के अधिकांश नेता या तो जेल में या तो बेल पर हैं। ये सब परिवार की पार्टी है। उन्होंने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। आज आपके सामने साधारण परिवार से आया व्यक्ति सीएम बना। मोदी पीएम बने।

कांगे्रस तुष्टिकरण की करती है राजनीति

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण करना चाहते हैं। इनके लिए अल्पसंख्यक से मतलब मुस्लिमों से है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव ने संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन इनकी मंशा है कि एसटी, एससी व ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दें। उन्होंने कहा कि मोदी जी की राज में किसी का भी आरक्षण नहीं जाएगा।

श्रीराम हमारे लिए आस्था का विषय

नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी कभी यहां आएं तो पूछना- ये सब राम विरोधी, सनातन विरोधी व राष्ट्र विरोधी लोगों के साथ चलने वाले हैं। इन्होंने राम को काल्पनिक बताया था। ये सब इन्होंने कोर्ट में लिखकर दिया था। राम हमारे लिए आस्था का विषय है, संस्कार का विषय है। ये कोई चुनाव का विषय नहीं है। 22 जनवरी को हमने श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की। सनातन पर हमला करने वालों के लिए राहुल सोनिया कुछ नहीं बोलते।

टीएस सिंहदेव को लेकर कही ये बात

जेपी नड्डा ने कहा कि सरगुजा को मेडिकल कॉलेज मैंने अपने स्वास्थ्य मंत्री काल में दिया। इस समय टीएस सिंहदेव ने कहा था कि सरगुजा में मेडिकल कॉलेज कैसे खुलेगा? मैंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाऊंगा। तो खुलवा दिया। उन्होंने कहा कि 32 अमृत रेलवे स्टेशन देश में खुल रहे हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर 34 करोड़ रुपए से कायाकल्प हो रहा है। सरगुजा में 23 एकलव्य आवासीय स्कूल खोले गए।

Hindi News/ Elections / Breaking News: जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर इंडी गठबंधन और घोटालों पर कांग्रेस पर बोला हमला, टीएस को लेकर भी कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो