चुनाव

Election Result 2023: बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां हुई कांटे की टक्कर, कहीं 16 तो कहीं 28 वोटों से मिली हार

चार राज्य के चुनाव परिणाम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई ऐसी सीटें थी जहां पर कुछ वोटों के अंतर से हार-जीत हुई।

Dec 04, 2023 / 02:18 pm

Shaitan Prajapat

Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम सोमवार को जारी हो गया है। अब इन चारों राज्यों में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट हुई है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छिनी है। इन चुनाव परिणाम को आने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जाता रहा है। इन चारों राज्यों के चुनाव परिणाम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई ऐसी सीटें थी जहां पर कुछ वोटों के अंतर से हार-जीत हुई। आइए जानते हैं वो कौन कौन सी सीट है जहां पर 16 से लेकर 28 वोटों से उममीदवार को हार का सामना करना पड़ा।


छत्तीसगढ़ : मात्र 16 वोट से हारे कांग्रेस उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ के कांकेर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। यहां बीजेपी उम्मीदवार आशा राम नेताम ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा को केवल 16 वोटों से चुनाव हराया। आशा राम को कुल 67,980 वोट मिले है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने राज्य चुनाव में INDIA को नहीं दिया तवज्जो, कोई नाराज… तो कोई उड़ा रहा मजाक



मध्य प्रदेश: 28 वोट से जीते बीजेपी प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की शाजापुर में इस तरह का मुकाबला देखा गया। शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा को महज 28 वोटों को अंतर से हराया है। अरुण भीमावद को कुल 98,960 वोट मिले है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा, जानिए कहां कितनी हुई बढ़ोतरी



सबसे बड़ी जीत

तेलंगाना के कुतुबुल्लापुर सीट पर बीआरएस उम्मीदवार केपी विवेकानंद ने भाजपा के कुना श्रीशैलम गौड़ को 85,576 वोटों के भारी अंतर से हराया है। केपी विवेकानंद को कुल 1,87,999 वोट मिले हैं। इन चारों राज्यों के चुनाव में यह सबसे बड़ी है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं सुनील कनुगोलू, जिनकी स्ट्रैटेजी ने तेलंगाना में KCR को उखाड़ फेंका, कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत




Hindi News / Elections / Election Result 2023: बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां हुई कांटे की टक्कर, कहीं 16 तो कहीं 28 वोटों से मिली हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.