यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: किसान महापंचायत से आस लगाए रालोद और सपा को क्या पश्चिमी में मिलेगी संजीवनी ?
तीन करोड़ प्रवासियों को मनाने में जुटी बीजेपी उत्तर प्रदेश के करीब तीन करोड़ लोग राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में रहते हैं। बीजेपी का मानना है कि ज्यादातर लोग दिल्ली, बंगाल, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में रहते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी इन तीन करोड़ लोगों को मनाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक डेटाबेस तैयार होने के बाद इन लोगों को योगी सरकार के कामकाज गिनाए जाएगे। योगी सरकार के कामकाज को गिनाएगी बीजेपी जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय संगठन की प्रभारी श्वेता शालिनी ने सीएम योगी, संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात राजधानी लखनऊ में हुई थी। इस मुलाकात के बाद से बताया जा रहा है कि बीजेपी दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोगों का डेटाबेस तैयार कर रही है। डेटाबेस तैयार होने के बाद इस सभी तीन करोड़ लोगों को सूबे के योगी आदित्यनाथ सरकार की बीते पांच सालों के कामकाज और बड़े फैसलों को बताया जाएगा।
चुनाव प्रचार में दूसरे राज्य से आएंगे लोग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी दूसरे राज्यों से लोगों को बुला रही है। ये सभी लोग राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर योगी सरकार के काम की जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि प्रचार के लिए महाराष्ट्र से करीब 50 हजार लोग यूपी में प्रचार के लिए आएंगे।