bell-icon-header
शिक्षा

Google में काम कर चुके युवक ने खुद को बताया Mia Khalifa का एक्सपर्ट, नौकरियों की लग गई लाइन

Google : जेरी ली नामक एक युवक ने अपने रिज्यूमे में लिखा कि उसने 3 सालों तक Google में स्ट्रैटेजी और Operational Manager के तौर पर काम किया है। लेकिन…

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 04:02 pm

Anurag Animesh

Google : किसी भी प्रकार का नौकरी पाना आज के इस प्रतियोगी समय में आसान नहीं है। इसलिए जरुरी है कि Hard Work के साथ Smart Work भी किया जाए। अगर वहीं प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाना है तो पढ़ाई के साथ बहुत अच्छा रिज्यूमे होना अनिवार्य है। जितना बेहतर और हटके रिज्यूमे होगा, इंटरव्यू के लिए उतनी जल्दी बुलावा आ सकता है। रिज्यूमे की महत्वता इस खबर से और बढ़ जाती है जब Google के एक पूर्व कर्मचारी ने अपने रिज्यूमे में Mia Khalifa का जिक्र किया तो उसे इंटरव्यू के कई बुलावे आ गए।
यह खबर भी पढ़ें :- Govinda : पढ़ाई-लिखाई में भी नंबर 1 रहे हैं गोविंदा, जानें कितनी डिग्रियां हैं Hero No. 1 के पास

Google : रिज्यूमे में Mia Khalifa का किया जिक्र


दरअसल, जेरी ली नामक एक युवक ने अपने रिज्यूमे में लिखा कि उसने 3 सालों तक Google में स्ट्रैटेजी और Operational Manager के तौर पर काम किया है। लेकिन इस युवक ने अपने रिज्यूमे में Mia Khalifa का जिक्र करके देखा कि कोई कंपनी इस बात को नोटिस करती है कि नहीं। युवक ने अपने रिज्यूमे में खुद को अलग-अलग स्किल के साथ Mia Khalifa का एक्सपर्ट भी बताया। जिसके बाद उसे कई बड़ी कंपनियों समेत 29 कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ गया।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर महीने में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, लगातार तीन दिन स्कूल रहेगा बंद

Google : सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल


जेरी ली ने अपने रिज्यूमे की एक कॉपी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बभी अपलोड की है। युवक ने रिज्यूमे में अपना नाम Kiss My Nuts रखा था। युवक के अनुसार, उसे MongoDB और Robinhood जैसी बड़ी कंपनियों ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया था। साथ ही सोशल मीडिया साइट पर भी इस पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर महीने में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, लगातार तीन दिन स्कूल रहेगा बंद

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Google में काम कर चुके युवक ने खुद को बताया Mia Khalifa का एक्सपर्ट, नौकरियों की लग गई लाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.