एआई तकनीक से रखी जाएगी निगरानी (UPSC Exam)
मिली जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के दौरान टेक्नोलॉजी सेवाओं के लिए पीएसयू से संपर्क में है। नोटिस के मुताबिक, जिन चीजों का जिक्र किया गया है, उनमें आधार आधारित फिंगर प्रामीणकरण, ई-एडमिट कार्ड की क्यूआर कोर्ड स्कैनिंग और लाइव एआई आधारित सीसीटीवी स्क्रीनिंग शामिल है। यह भी पढ़ें
Study Abroad: क्या आपको पता है इस पड़ोसी देश में भारत से बेहतर होती है MBBS की पढ़ाई
क्या है यूपीएससी की नोटिस में (UPSC Notice)
यूपीएससी की नोटिस में कहा गया है कि “मुख्य परीक्षा/साक्षात्कार/सत्यापन प्रक्रिया के समय सर्विस प्रोवाइडर को परीक्षा के प्रारंभिक चरणों के दौरान प्राप्त किए गए डाटा से उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करनी होगी।” साथ ही इस नोटिस मे कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा हॉल में उम्मीदवार और अन्य व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी तैनात किए जाएंगे। यह भी पढ़ें