bell-icon-header
शिक्षा

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट 2021 के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकती हैं

UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्दी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी कर सकती है। NTA ने नेट की परीक्षा का आयोजन 6-8 अक्टूबर 2021 और 17-18 अक्टूबर 2021 को कराने का फैसला लिया है।
 

Sep 29, 2021 / 03:46 pm

Roshni Jaiswal

नई दिल्ली। UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल नेट की परीक्षा का आयोजन 6-8 अक्टूबर 2021 और 17-18 अक्टूबर 2021 को करवाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्दी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा चक्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in (एक बार जारी होने के बाद) पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है तो वह एनटीए की हेल्पलाइन से सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच संपर्क कर सकता है।
इस साल यूजीसी नेट एग्जाम, दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों सेशन के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, इस वर्ष NET 2021 दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी।
देश में COVID-19 की मौजूदा स्थिति के कारण उन्हें हटाने दिसंबर 2020 और 1 जून 2021 की परीक्षाओं विलय कर दिया। इससे पहले यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा 2 मई 2021 को होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था। बाद में एनटीए दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ कराने का निर्णय लिया। वहीं छात्रों की चिंता को ध्यान में रखते हुए, NTA ने दो स्लॉट में यूजीसी नेट का आयोजन करने का फैसला लिया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Hindi News / Education News / UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट 2021 के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकती हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.