यूपीएससी ने X पर दी जानकारी (UPSC)
यूपीएससी ने X के माध्यम से पूजा खेडकर की नौकरी खत्म करने की जानकारी दी। जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी ने कहा कि आयोग पूजा खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। साथ ही वे भविष्य में किसी भी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगी। आयोग ने पहले ही दिए थे संकेत (Pooja Khedkar)
हाल ही में यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने पहले ही इस तरह की कार्रवाई के संकेत दिए थे। यूपीएससी ने पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। खबरों की मानें तो पूजा खेडकर के मामले में यूपीएससी ने पिछले 15 सालों के डाटा की समीक्षा की। पूजा खेडकर का मामला इकलौता ऐसा है, जिसमें ये पता नहीं लगाया जा सका कि उन्होंने कितनी बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार उन्होंने न सिर्फ अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया था। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए यूपीएससी एसओपी और मजबूत करने की तैयारी कर रही है।