9वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया जाएगा (Mumbai Dabbawala)
केरल में कक्षा 9वीं के इंग्लिश बुक में The Saga of the Tiffin Carriers नाम के चैप्टर को शामिल किया जाएगा। इस चैप्टर को लिखने वाले राइटर का नाम ह्यूग और कोलीन गैंटजर है। केरल के स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने 2024 सेशन के लिए अपने अपडेटेड सिलेबस में डब्बावालों की कहानी को शामिल किया है। इस पाठ में छात्रों को बताया जाएगा कि मुंबई में डब्बावालों की शुरुआत कैसे हुई। यह भी पढ़ें
Private Jobs की अजब-गजब शर्तें! यहां नौकरी पाने के लिए कमर की परफेक्ट साइज है जरूरी
130 साल पुराना है बिजनेस (Tiffin Service)
मुंबई में डब्बावालों का बिजनेस करीब 130 साल पुराना है। इनका काम है मुंबई के लोगों को घर, सरकारी व प्राइवेट ऑफिस में गर्मागर्म खाना पहुंचाने का। इसकी शुरुआत 1890 में महादु हावजी बचे (Mahadu Havji Bache) ने की थी। शुरुआत में डब्बावालों के पास सिर्फ 100 ग्राहक थे। लेकिन जैसे जैसे इनकी डिमांड बढ़ते गई, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या में उछाल आता गया। शहर में रोजाना यह संगठन 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाने का काम करता है। इनके डिलीवरी सिस्टम की देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा है। डब्बावालों के संगठन में 5000 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें