भारतीय छात्र बांग्लादेश क्यों जाते हैं? (MBBS In Bangladesh)
- बांग्लादेश भारत के काफी नजदीक है, जिससे आना-जाना काफी आसान हो जाता है।
- दूसरा बड़ा रीजन है कि बांग्लादेश में रहने का खर्च अन्य देशों के मुकाबले कम है।
- भारत में मेडिकल सीट्स कम हैं।
- यहां पर मेडिकल का कोर्स करीब 30-40 लाख में पूरा हो जाता है। यहां मेडिकल की बैचलर्स डिग्री 5 सालों की है और एक साल का इंटर्नशिप पीरियड है।
- बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना भारत के कॉलेजों के मुकाबले आसान है। बांग्लादेश में पात्रता पीसीबी (PCB) विषयों के साथ कम से कम 50 परसेंट अंकों से 12वीं पास और नीट क्वालीफाई होना है।
- भारत और बांग्लादेश के कल्चर में बहुत फर्क नहीं है और अगर आपको थोड़ी-बहुत बंगाली आती है तो आप वहां भी अच्छे से रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें