शिक्षा

Rojgar Mela 2024: इस राज्य में 24 नवंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, 10वीं से लेकर पीजी पास युवा ले सकते हैं भाग

Rojgar Mela 2024: इस मेले का आयोजन मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। अलग-अलग

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 03:37 pm

Anurag Animesh

Rojgar Mela 2024

Rojgar Mela 2024: रोजगार मेले का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अहम जानकारी सामने आ गई है। दरअसल, हरियाणा में 24 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जो भी युवा इस रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वो इस मेले में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं। हरियाणा में होने जा रहे इस मेले का आयोजन मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। अलग-अलग कंपनियां कई पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं के साथ रोजगार के मौके देने जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

Rojgar Mela 2024: इन पदों के लिए हो सकती है भर्ती


इस रोजगार मेले में अलग-अलग पदों के लिए नौकरी ऑफर किये जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक LIC इस मेले में बीमा सखी के पद के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगी। इसके अलावा एलआईसी में एजेंट का नौकरी पाने के लिए भी युवा इंटरव्यू दे सकते हैं। साथ ही ICICI Bank, DD Sales जैसी बड़ी कंपनियां भी इस मेले में युवाओं के चयन के लिए शामिल होंगी। जो भी युवा इस मेले में शामिल होना चाहते हैं, वो हरियाणा रोजगार विभाग में खुद को रजिस्टर कर लें। आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- Delhi Nursery Admission 2025: आज है दिल्ली नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जान लीजिये उम्र लिमिट सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Rojgar Mela: जान लें मेले का स्थान और समय


हरियाणा में रोजगार मेले का आयोजन 24 दिसंबर को लघु सचिवालय परिसर के पांचवें फ्लोर पर होने जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा। युवा जिनके पास 10वीं से लेकर PG तक की डिग्री है, वो इस मेले में भाग ले सकते हैं। इस मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर hrex.gov.in जाया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:– School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Rojgar Mela 2024: इस राज्य में 24 नवंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, 10वीं से लेकर पीजी पास युवा ले सकते हैं भाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.