CBSE-ICSE के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षा
कैबिनेट बैठक होने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए छात्रहित में आज राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है। मार्किंग के संबंध में जल्द फ़ैसला लिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने पहले ही बता दिया था कि राज्य सरकार के निर्णय को ही बोर्ड क्रियान्वित करेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार 6 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई, केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस, पढ़ें पूरी डिटेल्स
प्रियंका गांधी ने की मुख्यमंत्रियों से छात्र-हितैषी निर्णय की अपील
कांग्रेस राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘CBSE की तरह सभी राज्यों के बोर्ड भी छात्रों, अभिवावकों और शिक्षकों की बात सुनकर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में निर्णय लें। मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा मंत्रियों से अपील है कि अपने निर्णयों में छात्रों के स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें।’
एनटीए ने एक्टिव की नीट की ऑफिशियल वेबसाइट, एप्लिकेशन फॉर्म जल्द होंगे जारी
Web Title: RBSE 10th 12th Exam 2021 Cancelled