Rajasthan Mein Garmi: मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य के 10 शहरों में दिन के समय पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंच जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही स्कूलों जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के हेड को निर्देश जारी किया है, जिसके तहत बच्चों के साथ थोड़ी राहत बर्ती जाए। छात्रों को पानी पीने का ब्रेक मिले और प्रार्थना या खेलकूद जैसे गतिविधी खुले मैदान में नहीं करा जाएं।
शिक्षा विभान ने स्कूलों को दिया निर्देश, जानिए क्या कहा (Rajasthan Schools)
राजस्थान में गर्मी (Rajasthan Mein Garmi) का असर दिखना शुरू हो चुका है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों (Rajasthan Schools) के लिए निर्देश जारी किया है, जिसके तहत अब छात्रों को पानी पीने के लिए तीन बार का ब्रेक मिलेगा। स्कूलों में वाटर बेल बजाई जाए, जिससे कम से कम 3 छोटे-छोटे ब्रेक पेयजल और बाथरूम जाने के लिए हों। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे बच्चों को पानी पीने की याद दिलाएं। स्टॉफ इस बात का ध्यान रखें कि स्कूल खत्म होने के बाद बच्चे अपने बोतल में पानी भरकर ले जाएं। साथ ही स्कूल के शौचालय साफ और स्वच्छ हों। यह भी पढ़ें