एनटीएसई चरण 2 की परीक्षाएं 13 जून, 2021 को होने वाली थीं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे लोग एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncp.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इससे पहले, स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर और 13 दिसंबर, 2020 को किया गया था। मेघालय, नागालैंड और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 12 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को हुआ था।
एनटीएसई चरण 1 परीक्षा के परिणाम अभी विभिन्न जिलों में घोषित किए जाने हैं। एनटीएसई चरण 1 परीक्षा में जो छात्र सफल होगें उन्हें स्टेज 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। पिछले साल भी एनसीईआरटी ने एनटीएसई चरण 2 परीक्षा को स्थगित कर दिया था जो फरवरी 2021 में हुई थी। एनटीएसई चरण 2 पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट के चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।