शिक्षा

NTA ने जारी किया NCET Exam के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

NCET Exam Admit Card 2024: राष्ट्रीय सामान्य शिक्षा परीक्षा (NCET) परीक्षा की मदद से आईआईटी, एनआईटी व सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिलता है। एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जानिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 01:00 pm

Shambhavi Shivani

NCET Admit Card 2024: कल यानी कि 10 जुलाई को एनटीए राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (NCET Admit Card Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाएं
  • यहां होम पेज पर आपको ‘Download Admit Card’ का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें 
  • यहां अपना जन्म तिथि, एप्लिकेशन नंबर आदि डालकर सबमिट बटन दबाएं 
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  •  इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 
यह भी पढ़ें

Indian Navy: 10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती, जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

क्या है NCET परीक्षा?

राष्ट्रीय सामान्य शिक्षा परीक्षा (NCET) परीक्षा की मदद से आईआईटी, एनआईटी, आरआईई व सरकारी कॉलेजों समेत चयनित केंद्रीय और राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एंव संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा में कुल 66 विषय होते हैं। इन 66 विषयों में से 38 भाषा के विषय होते हैं, 26 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षण (General Test) और एक शिक्षक योग्यता (Teacher Aptitude) परीक्षण शामिल हैं। हर उम्मीदवार को 7 विषयों की परीक्षा देनी होती है, जिसमें 2 भाषाएं, 3 डोमेन विषय, 1 सामान्य परीक्षण और 1 शिक्षक योग्यता परीक्षण शामिल होते हैं। 
यह भी पढ़ें

आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न (NCET Exam 2024 Pattern)

राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 181 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों का 160 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 180 मिनट का समय मिलेगा। पेपर में उम्मीदवारों को भाषा-1, भाषा-2, टीचर एप्टीट्यूड, जनरल टेस्ट और डोमेन विशिष्ट विषय 1, 2 और 3 से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होगा। 

13 भाषाओं में होगी परीक्षा 

यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / NTA ने जारी किया NCET Exam के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.