शिक्षा

नए दिशा-निर्देशों के तहत कोटा के कोचिंग संस्थानों पर होगी ये पाबंदियां, जानिए क्या बदलेगा

Kota Coaching: कोटा के जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने एक अहम घोषणा की है, जिसके तहत सभी कोचिंग संस्थानों को छात्रों को प्रवेश के समय एक विशिष्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कई और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 04:28 pm

Shambhavi Shivani

Kota Coaching New Guidelines: नीट और जेईई की तैयारी के लिए सबकी पहली पसंद और कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा में छात्रों के हित कुछ नए नियम लाए गए हैं। बढ़ते सुसाइड के मामलों को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं। कोटा के जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने एक अहम घोषणा की है, जिसके तहत सभी कोचिंग संस्थानों को छात्रों को प्रवेश के समय एक विशिष्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। यह नियम 15 जुलाई के बाद प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थियों पर लागू किया जाएगा। इस संबंध में सभी कोचिंग संस्थानों को दिशा-निर्देश (Guidelines For Kota Coaching) जारी किए गए हैं। वहीं ऐसे कोचिंग संस्थान, छात्रावास या पीजी जो इस दिशा-निर्देश को पालन नहीं करते हैं, तो उस संस्थान/छात्रावास/पीजी को सील कर दिया जाएगा। 

छात्र क्लास से छुट्टी न लें (Kota Coaching)

जिला कलेक्टर (Kota DM) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि कोचिंग कक्षाओं में प्रतिदिन उपस्थिति की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए। यदि कोई छात्र लगातार 3 दिन तक कक्षा में न आए तो कोचिंग संस्थानों (Kota Coaching) को इसके पीछे का कारण पता लगाना चाहिए और किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। 
यह भी पढ़ें
 

मुश्किलों में है NTA, नीट के बाद अब CUET UG परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी (Kota Coaching)

सभी कोचिंग संस्थानों (Guidelines For Kota Coaching) को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी एक टीम बनाए जिनकी जिम्मेदारी हो छात्रों का ख्याल रखना। कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिए गए कि वो पीजी में रहने वाले विद्यार्थियों से पीजी का पता, संचालक का फोन नंबर आदि जानकारी जिला प्रशासन को दे। साथ ही छात्रों से समय समय पर मिलकर उनकी समस्या जानने की कोशिश करे। रविन्द्र गोस्वामी ने सभी का ध्यान इस ओर खींचा कि माता-पिता से दूर रहकर बाहर पढ़ने वालों छात्रों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्हें अपनेपन का एहसास कराना चाहिए। 
यह भी पढ़ें
 

सेना ने निकाली युवा अग्निवीर के लिए भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


अभिभावकों की भी होगी काउंसलिंग, बताए जाएंगे नए करियर कोर्स (Career Courses)

वहीं अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि छात्रों और उनके माता-पिता को अन्य करियर कोर्स (Career Courses) के बार में बताना भी जरूरी है ताकि नीट (NEET UG) और जेईई (JEE) के अलावा भी उनके पास विकल्प हो और वो किसी भी परीक्षा में असफल होने के बाद निराश न हों। विद्यार्थियों को सकारात्मक रहना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अलावा भी जीवन में आगे बढ़ने के कई अन्य विकल्प हैं। 

होस्टल और पीजी में होनी चाहिए ये सुविधाएं (Kota Hostel)

सभी छात्रावास और पीजी में एंटी-हैंगिंग डिवाइस, सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी आदि अनिवार्य रूप से होने चाहिए। साथ ही शिकायतों के लिए ड्रॉप बॉक्स, पुलिस हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम के नंबर आदि सुविधाओं को डिस्पेल करना जरूरी है। 

निर्देश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में उठाए गए कदमों के संबंध में अगले दो दिनों में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले छात्रावासों, पीजी और मकान मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि कोई संस्थान, छात्रावास या पीजी नियमों का पालन नहीं करता है तो उस संस्थान/छात्रावास/पीजी को सील कर दिया जाएगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / नए दिशा-निर्देशों के तहत कोटा के कोचिंग संस्थानों पर होगी ये पाबंदियां, जानिए क्या बदलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.