मृणाल ने 2021 में नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exams) में टॉप रैंक हासिल की थी। मृणाल हैदराबाद के हैं और उन्हें नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक मिले थे। हालांकि, टॉप रैंक लाने के लिए मृणाल ने कोई स्ट्रैटजी नहीं बनाई और ना उन्होंने अपने शौक-मौज को छोड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने कहा था कि उन्होंने कोई सख्त दिनचर्या का पालन नहीं किया था।
बिहार के IIT और NIT कॉलेज में छात्रों को मिलता है लाखों का प्लेसमेंट
मृणाल के परिवार में अब तक कोई भी डॉक्टर नहीं रहा है। उनके माता-पिता मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। मृणाल अपने माता-पिता, छोटे भाई और दादा-दादी के साथ रहते हैं।