अलख पांडे ने क्या कहा (NEET UG 2024)
अलख पांडे ने कहा, “ आज एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये माना कि जिस तरह से नीट छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया, वो गलता था। उन्होंने कहा कि इससे सभी छात्रों को भारी नुकसान हुआ और वे इस ग्रेस मार्क्स को वापस लेंगे। साथ ही एनटीए ने कहा कि 1563 कैंडिडेट का री-एग्जाम लिया जाएगा।”
क्या है पूरा मामला (NEET UG 2024)
बता दें, 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इसमें 67 छात्रों को प्रथम रैंक मिली। वहीं एक ही परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर निकले। यही नहीं कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर 718 और 719 अंक दिए गए। इस तरह की कई गड़बड़ी सामने आई। परिणाम आने के बाद से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की जाने लगी। धीरे-धीरे इस मांग ने जमीनी रूप ले लिया और जयपुर, लखनऊ, पटना, दिल्ली समेत अन्य जगहों पर छात्र प्रोटेस्ट करने उतरे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। वहीं अब लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है।