scriptNEET UG Exam 2024 Admit Card: जारी हुआ नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इतने बजे पहुंचे एग्जाम सेंटर  | Patrika News
शिक्षा

NEET UG Exam 2024 Admit Card: जारी हुआ नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इतने बजे पहुंचे एग्जाम सेंटर 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 5 मई 2024 को होने वाली नीटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 12:13 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Exam 2024 Admit Card
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 5 मई 2024 को होने वाली नीटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। नीट एक प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। यह परीक्षा साल में एक बार होती है, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र भाग लेते हैं। इस साल करीब 24 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी के लिए आवेदन किया है। 

कब होगी परीक्षा? (NEET Exam 2024)

परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को एक ही पाली में होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:20 बजे तक चलेगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे सुबह से शुरू होकर 1:30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचें।
यह भी पढ़ें

एनटीए ने जारी किया नोटिस, शुरू हो गए CSIR के लिए आवेदन

नीट स्कोर के दम पर मिलेगा मेडिकल कॉलेज में दाखिला (NEET Score)

नीट परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses) में देश भर के छोटे-बड़े विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है। यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड (NEET UG Admit Card)

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https: //nta.ac.in/ पर जाएं 
  • ‘NEET UG 2024 Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें 
  • अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और पीन नंबर दर्ज करें 
  • सभी जानकारी जमा करने के बाद सबमिट बटन दबाएं
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें 

Home / Education News / NEET UG Exam 2024 Admit Card: जारी हुआ नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इतने बजे पहुंचे एग्जाम सेंटर 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो