नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations, NBE) की ओर से जारी दिशा- निर्देशों-
1. आपको एग्जाम में जानें से पहले, जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए वरना परीक्षा केंद्र पर काफी परेशानी हो सकती है। आपको बता दे की यह प्रवेश परीक्षा 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) और 922 पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें – CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए देखें महत्वपूर्ण टिप्स, 12 मार्च है आवेदन की लास्ट डेट
2. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से जारी से दिशा-निर्देशों के अनुसार नीट पीजी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र पर बेल्ट, चश्मा, पर्स, इरेजर, वॉलेट ही नहीं बल्कि कंगन, अंगूठी, झुमके, नोज-पिन, चेन समेत कई वस्तुएं और आभूषण पहनने पर पाबंदी लगाई गई है।
3. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से जारी से दिशा-निर्देशों के तहत नीट पीजी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र पर बेल्ट, चश्मा, पर्स, इरेजर, वॉलेट ही नहीं बल्कि कंगन, अंगूठी, झुमके, नोज-पिन, चेन समेत कई वस्तुएं और आभूषण पहनने पर पाबंदी रहेगी।
4. उम्मीदवारों के पास कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे मुद्रित या लिखित पाठ्य सामग्री, नोट्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, लेजर आदि नहीं होने चाहिए।