ताजा अपडेट के मुताबिक सत्र जेईई अप्रैल और मई मेन 2021 और नीट 2021 ( NEET 2021 ) आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, इन परीक्षाओं की कोई नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इन्हीं के बीच छात्रों ने केंद्र सरकार से नीट 2021 की परीक्षा को अक्टूबर तक स्थगित करने की अपील की है। चूंकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र ही NEET 2021 के लिए भी उपस्थित होंगे इसलिए छात्रों ने कहा है कि उन्हें नीट 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा और समय चाहिए।
यह भी पढ़ें
ICSI CS Executive Program 2021: 12वीं के छात्र सीएसईपी में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 31 मई
केंद्र को सुझाव देने का आखिरी दिन आज बता दें कि 23 मई, 2021 को COVID-19 महामारी के बावजूद कक्षा 12वीं की बोर्ड और अन्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों की ओर से NEET 2021 को स्थगित करने की मांग बढ़ गई है। इस बैठक की अध्यक्ष केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित चार केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व सचिवों ने हिस्सा लिया था। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के सभी शिक्षा मंत्रियों को आज यानी 25 मई 2021 तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था। Read More: NEET UG and JEE Main 2021: एनईईटी और जेईई मेन एग्जाम पर फैसला जल्द आने की उम्मीद, पढ़ें डिटेल Web Title: NEET 2021 Decision Soon Students Appeal To Postpone exam Till October