यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे, पढें पूरी डिटेल
30 मई के बाद आयोजित होंगी परीक्षाएं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं अब 30 मई के बाद आयोजित होंगी। मीडिया से बातचीत में स्कूल शिक्षा मंत्री परमार का कहना है कि मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण,परीक्षा की तारीखों को खिसकाया गया है। कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल 15 जून,2021 तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें
Government jobs: एसबीआई में फार्मासिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
15 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षा परमार के अनुसार ‘आने वाली परिस्थितियां हमें निर्धारित तिथियों पर परीक्षा आयोजित करने की अनुमति नहीं देती हैं। हम अगले कुछ दिनों में नई तारीखें जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं, हमने अधिकारियों को 15 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है’। गौरतलब है कि पहले के टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 10 वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 के बीच होनी थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मई 2021 से 21 मई 2021 के बीच होनी थी।
यह भी पढ़ें