सफलता में मां का योगदान
बच्चे चाहे छोटी या बड़ी उपलब्धि हासिल करें, उसमें उनकी मां की भूमिका होती है। हर सफल इंसान के पीछे एक मां होती है। जरूरी नहीं कि मां बहुत-पढ़ी लिखी हो, लेकिन साक्षरता के साथ ही मां का जागरुक होना भी जरूरी है। ये देखा गया है कि जागरुक मांओं के बच्चे सफल होते हैं। यह भी पढ़ें
चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल हुई प्राची निगम, मां ने कही ये बातें….जानिए
मां की दी हुई शिक्षा हमेशा काम आती है
छोटे बालक या बालिका स्कूल जाने से पहले मां से ही सीखते हैं। मां बच्चों की गलतियों पर उन्हें डांट कर सुधारने का काम करती हैं, जिससे वे बड़े होकर वही गलती न करें। मां की बातें हमेशा बच्चों को याद रहती है। शुरुआती अक्षर का ज्ञान हमें मां से ही मिलता है। यह भी पढ़ें