scriptMIT-ADT University ने आईपी और उद्यमिता अभियान को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प, पढ़ें डिटेल | Mit adt university pune spearhead ip entrepreneurship movement | Patrika News
शिक्षा

MIT-ADT University ने आईपी और उद्यमिता अभियान को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प, पढ़ें डिटेल

 
MIT-ADT University : एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय ने आईपी और उद्यमिता ( MIT-ADT University ) अभियान को एक आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। साथ ही नवाचार को बढ़ावा देने की वकालत की है।

Apr 29, 2021 / 11:52 am

Dhirendra

mit.png
MIT-ADT University: इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय पुणे के इनक्यूबेटर फोरम ने रिसर्च एंड कंसल्टेंसी सेल के सहयोग से दो दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार ( Intellectual Property Right ) और आईपी विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस ( IPR ) के उपलक्ष्य में 27 से 28 अप्रैल को अयोजित इस कार्यक्रम का मकसद आईपी और नवाचार को बढ़ावा देना है। ताकि देशभर में उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।
यह भी पढ़ें

JEE Advanced 2021: कोरोना के चलते जेईई एडवांस की बदल सकती है डेट

आईपीआर के दौर में नवाचार को बढ़ावा देना वक्त की मांग

वाइस चांसलर प्रोफेसर मंगेश कराड ने इस मौके पर एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय ( MIT-ADT University ) पुणे की टीम और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आईपी और उद्यमिता अभियान को आंदोलन का रूप देना वक्त की मांग है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकारों के दौर में वैश्विक स्तर पर आईपीआर ने किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है। आईपीआर लिटरेसी और आईपी उद्यमिता को लेकर पूरे देश में अभियान को चलाने की जरूरत हैं।
यह भी पढ़ें

Corona effect: आईआईटी मद्रास और अन्ना यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कीं

प्राथमिकता बने आईपी और उद्यमिता

बता दें कि एमआई एडीटी विश्वविद्यालय पुणे एक ऐसा स्थान है जहां रचनात्मकता और नवाचार ( Innovation ) पर जोर दिया जाता है। विश्वविद्यालय अपने परिसर में आईपी ( IP ) सुविधा सेल स्थापित करने के लिए संसाधनों का सबसे बेहतर उपयोग कर रहा है। समाज को लाभ पहुंचाने और मूल्यवान विचारों के जोखिम को कम करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों का उपयोग कर नवाचारों को बढ़ावा देना वैश्वीकरण के इस दौर में सबसे बेहतर पहल है। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों में आईपी जागरूकता का एक बुनियादी स्तर स्थापित करना है। ताकि अच्छी तरह से संरक्षित नवाचार और नए-नए क्षेत्रों में पेटेंट प्राप्त करने की संभावनाओं को बल मिले।

Hindi News / Education News / MIT-ADT University ने आईपी और उद्यमिता अभियान को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प, पढ़ें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो