यह भी पढ़ें
Off Campus Placement: आईआईटी धनबाद के तीन छात्रों को Google ने दिया 44 लाख का पैकेज
इससे पहले सोमवार रात को मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्विट के जरिए जारी नोटिस में लिखा था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यावसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक परीक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल से 1 मई 2021 के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की भी सूचना दी थी। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। एमपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के बदले स्थगित किया गया हैं ? यह भी पढ़ें