bell-icon-header
शिक्षा

जानिए कौन हैं IPS आनंद शर्मा….राजस्थान के इस मशहूर कॉलेज से की है पढ़ाई 

Success Story: जयपुर के रहने वाले IPS आनंद कुमार शर्मा हमेशा से सिविल सेवा में आना चाहते थे। उन्होंने अपनी अब तक की पोस्टिंग में कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी काफी तारीफ की जाती है।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 03:01 pm

Shambhavi Shivani

IPS Anand Sharma Success Story: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार की रात 22 IAS और 58 IPS का तबादला कर दिया। इस लिस्ट में अलवर के एसपी आनंद शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्हें जयपुर ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। आनंद शर्मा के करियर की शुरुआत अलवर से हुई थी। आइए, जानते हैं कौन हैं आनंद शर्मा-

कहां से हुई पढ़ाई-लिखाई? (IPS Anand Sharma)

आईपीएस आनंद शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) से स्नातक करने के बाद लॉ की पढ़ाई की। आनंद शर्मा का रुझान हमेशा से सिविल सेवा की तरफ था। ऐसे में डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई (UPS CSE) परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। 
यह भी पढ़ें

DUSU Election: कौन है ये ‘मटका मैन’…DU से कर रहा लॉ की पढ़ाई, NSUI ने दिया टिकट 

ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए किया काम (Success Story Of IPS Anand Sharma)

ऐसा कहा जाता है कि आनंद शर्मा (Anand Sharma) की जहां भी पोस्टिंग हुई, वहां उन्होंने आमजन के लिए बहुत काम किया है। अपनी पोस्टिंग के दौरान आनंद शर्मा ने बांसवाड़ा में पुलिस अन्वेषण भवन बनवाया। साथ ही पुलिस के लिए कई कल्याणकारी काम किए, जिसमें से एक है आरो प्लांट लगाकर पानी उपलब्ध कराना। कहते हैं आनंद कुमार की जहां भी पोस्टिंग रही, वहां उन्‍होंने पुलिस लाइन में स्टाफ के लिए आरो प्लांट लगाकर पानी उपलब्ध कराया। आनंद ने अपनी गंगापुर की पोस्टिंग के दौरान ऑनलाइन ठगी को रोकने की पहल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बैंक से समन्वय स्थापित किया और सभी बैंक को निर्देश दिया कि सूचना प्राप्त होते ही बैंक अकाउंट को फ्रीज और ठगी को रोका जाए। अलवर में आज भी इस पैटर्न को अपनाया जाता है। 
यह भी पढ़ें- NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव! वीर अब्दुल हमीद और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के बारे में पढ़ाया जाएगा

22 IAS और 58 IPS का हुआ ट्रांसफर

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्मिक विभाग की ओर जारी इस सूची में 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए हैं। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 2 संभागीय आयुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं। 22 आईएएस की इस सूची में कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका पिछले दिनों ही तबादला किया गया था।

Hindi News / Education News / जानिए कौन हैं IPS आनंद शर्मा….राजस्थान के इस मशहूर कॉलेज से की है पढ़ाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.