इस आधार पर होगा एडमिशन एमसीक्यू एक-एक अंक का होगा और बहुविकल्पीय प्रश्न 60 होंगे। वर्णनात्मक प्रश्न 40 अंकों के लिए होंगे। आवेदकों को कुल 12 वर्णनात्मक प्रश्नों में से आठ प्रश्नों का उत्तर देना होगा। केरल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक वर्णनात्मक प्रश्न पांच अंकों का होगा। यूनिवर्सिटी के पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला प्रवेश परीक्षा और पिछले क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन के प्रदर्शन के आधार पर होगा।
25 जुलाई को होने वाली थी पीजी प्रवेश परीक्षा इससे पहले केरल विश्वविद्यालय ( Kerala University ) पीजी पाठ्क्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त को होगी। विश्वविद्यालय तीन शहरों त्रिवेंद्रम, एर्नाकुलम और कोझीकोड में आवंटित कई परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। केरल विश्वविद्यालय में पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश की आवेदन एप्लीकेशन विंडो 30 जून तक खुली हुई थी।
Web Title: Kerala University: Examination For Admission In PG Courses Will Be Held On August 01 2021