शिक्षा

JEE Mains 2024: सीकर के ऋषभ ने जेईई परीक्षा में किया अच्छा स्कोर, शेयर की ये सक्सेस मंत्र 

Sikar Students In JEE Main Session 2 Exam 2024: जेईई मेन सेशन टू परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले ऋषभ बताते हैं कि उनके पास मोबाइल फोन तो है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अभी तक अकाउंट नहीं बना रखा है।

सीकरApr 26, 2024 / 01:52 pm

Shambhavi Shivani

Sikar Students In JEE Main Session 2 Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 56 विद्यार्थी को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं। महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं राजस्थान के सीकर शहर (Sikar News) के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां के कई छात्रों ने 99 फीसदी से ज्यादा पर्सेंटाइल हासिल किया है। सीकर के मेहुल अग्रवाल ने 99.90 पर्सेंटाइल हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं ऋषभ पारीक और ध्रुव श्रीवास्तव ने 99.88, जबकि तुषार प्रजापत को 99.87 अंक मिले हैं। 

पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना जरूरी है (Success Mantra)

सीकर के टॉपर (Sikar Topper In JEE Main Advance) ऋषभ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे दिन में 7-8 घंटे की पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा कि वो दो घंटे की पढ़ाई के बाद या तो बाहर घूमने चले जाते थे या फिर कोई गेम खेलते थे, जिससे माइंड फ्रेश हो जाए। ऋषभ का कहना है कि पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। जब कोई छात्र लगातार पढ़ता रहता है, तो उसके दिमाग पर प्रेशर रहता है। ऐसे में वो चीजें भूल जाता है। इसलिए पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें

यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा के लिए कैलेंडर, यहां देखें

सोशल मीडिया से रखें दूरी (Say No To Social Media)

जेईई मेन सेशन टू परीक्षा (JEE Main Session 2) में अच्छा स्कोर करने वाले ऋषभ बताते हैं कि उनके पास मोबाइल फोन तो है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अभी तक अकाउंट नहीं बना रखा है। ऋषभ का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी जरूरी है। वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। बता दें, ऋषभ के पापा सीकर के धोद में होलसेल होजरी का काम करते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। ऋषभ का छोटा भाई 9वीं कक्षा में पढ़ता है। 
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 अप्रैल देर रात जेईई मेन सेशन टू परीक्षा (JEE Main Session 2 Result 2024) के नतीजे जारी कर दिए गए। इस बार महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने पहली रैंक हासिल की है। नीलकृष्ण के पिता खेती करते हैं और माता गृहणी हैं। वे आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से पढ़ाई करना चाहते हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / JEE Mains 2024: सीकर के ऋषभ ने जेईई परीक्षा में किया अच्छा स्कोर, शेयर की ये सक्सेस मंत्र 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.