यह भी पढ़ें
Corona effect: आईआईटी मद्रास और अन्ना यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कीं
इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए आईआईटी खड़गपुर की जेईई एडवांस्ड कमेटी ने 27 अप्रैल 2021 को बैठक की थी। इसमें परीक्षा की तारीख पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल कमेटी के तीन सदस्यों की जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की। इसके बाद आईआईटी जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा है कि जिस तरह के हालात हैं उसमें हम जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए निर्धारित 3 जुलाई की तारीख बदल सकते हैं। ऐसा इसलिए कि जेईई मेन्स और एडवांस्ड के बीच गैप होना भी जरूरी है। फिर कोविड-19 ( Covid-19 ) के कारण जेईई मेन अप्रैल 2021 की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल इसके आयोजन का कोई संभावित समय नहीं बताया है। ऐसे में जब तक जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा नहीं होती तब तक मई की भी नहीं हो सकेगी। जेईई मेन की चारों परीक्षाओं और रिजल्ट्स के बाद ही जेईई एडवांस्ड लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
MP Schools Online Classes suspends :10वीं और 12वीं को छोड़ सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास पर रोक
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने सभी को सकते में डाल दिया है। इसके असर से केंद्र और राज्य सरकारों की कई गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ये सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकांश परीक्षाओं को स्थगित करे का सिलसिला जारी है। यह भी पढ़ें